Israel Hamas War Updates Biden Warns Netanyahu Against Operation In Rafah Gaza Without Credible Safety Plan – Amar Ujala Hindi News Live

Israel Hamas War Updates Biden warns Netanyahu against operation in Rafah Gaza without credible safety plan

Joe Biden, Benjamin Netanyahu
– फोटो : Social Media

विस्तार


इस्राइली सेना की गाजा पट्टी के राफा में ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी के बीच अमेरिका ने फलस्तीनी नागरिकों की रक्षा करने का आग्रह किया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रविवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इस्राइल को राफा में 10 लाख शरणार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय योजना के बिना सैन्य अभियान शुरू नहीं करना चाहिए।

व्हाइट हाउस ने बताया कि राष्ट्रपति बाइडन और नेतन्याहू के बीच फोन पर लगभग 45 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान बाडइन ने गाजा पट्टी में इस्राइल की सैन्य कार्रवाई में फलस्तीनी नागरिकों की बढ़ती मौत पर गंभीर चिंता व्यक्त की। बाइडन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बाइडन और नेतन्याहू की बातचीत मुख्य रूप से गाजा में हमास द्वारा रखे गए शेष 132 बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए चल रहे प्रयासों पर केंद्रित रही। अधिकारी ने कहा कि हाल के हफ्तों में बंधकों की रिहाई की दिशा में अच्छी प्रगति हुई है।

अधिकारी ने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए समझौता काफी हद तक सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने चर्चा के दौरान जल्द से जल्द सभी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए इस प्रगति को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *