इस्राइल-हमास युद्ध
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
हमास-इस्राइल युद्ध के 100 दिन पूरे हो गए हैं। पिछले साल 7 अक्तूबर को हमास ने इस्राइल की सीमा में घुसकर घातक हमला किया था। हमले में 1200 इस्राइली नागरिकों की हत्या कर दी थी और 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इस्राइल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर लगातार जवाबी कार्रवाई की है। अब तक इस युद्ध में 1200 इस्रराइली नागरिकों के अलावा एक हजार से ज्यादा हमास व अन्य संगठनों के लड़ाके, 23 हजार से ज्यादा फलस्तीनी नागरिक और 500 से ज्यादा इस्राइली सैनिक मारे जा चुके हैं।
आइये जानते हैं इस्राइल-हमास युद्ध में अब तक क्या हुआ? दोनों पक्षों को कितना नुकसान हुआ है? युद्ध में कितने हथियारों का इस्तेमाल हुआ है? बंधक बनाए लोगों का क्या हुआ?