IDF Found Tunnel In Gaza School: इजरायल हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान इजरायली सेना लगातार गाजा में हमास के खुफिया सुरंगो की तलाशी कर रहा है. इसी क्रम में इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. IDF को गाजा में बुधवार (3 जनवरी) को स्कूल के अंदर एक लंबा संकरा रास्ता मिला, जिसे शाफ्ट भी कहते हैं. इस टनल को इजरायली सेना के 5वीं ब्रिगेड के कॉम्बेट टीम ने ढूंढा. ये सुरंग खिरबेट अहज़ा के दक्षिणी गाजा क्षेत्र में पाई गई. इजरायली सेना को सुरंगों के अंदर बच्चों के लिए तैयार किए गए हथियारों की तस्वीरें भी मिलीं.
IDF ने सुरंग से जुड़ी एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें स्कूल के अंदर अलग-अलग तरह के मोर्टार, ग्रेनेड और गोलियां दिखाई दे रही हैं. IDF ने खिरबेट अहज़ा में सैन्य अभियान के दौरान हमास की निगरानी चौकियों और उन ठिकानों पर भी छापा मारा जहां आतंकवादी दस्तों ने एंटी रॉकेट दागे थे.
गाजा में जमीनी आक्रमण की शुरूआत
इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) हमास के खिलाफ युद्ध के दूसरे चरण में है. IDF गाजा में जमीनी आक्रमण की शुरुआत के बाद से लगातार हमास के खुफिया ठिकानों को ढूंढकर खत्म करने की कोशिश में जुटी हुई है. इजरायली सेना का कहना है कि वो हर बार गाजा के बनाए गए सुरंगों की ढूंढते है और वो फिर से कही और सुरंग बना लेते हैं. बीते दिनों ही इजरायली सेना ने हमास के अबतक के सबसे बड़े सुरंग की तलाश की थी, जिसकी गहराई 350 किमी थी. हालांकि, वो सुरंग पूरी तरह से तैयार नहीं थी, लेकिन उसमें बिजली की तारें और बहुत सारी पाइप मौजूद थी.
गाजा में मरने वालों की संख्या ज्यादा
इजरायल हमास की शुरुआत के बाद से अब तक 22 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. इन 22 हजार में अकेले 21 हजार मौतें सिर्फ गाजा में इजरायली हवाई हमले की वजह से हुई है. 7 अक्टूबर को शुरू हुए युद्ध के बाद से अब तक किसी भी तरह का सुधार नहीं हुआ है. इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है, जिसकी वजह से गाजा में रहने वाले लोग भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं.
इसको लेकर कई देश युद्ध विराम की भी अपील कर चुके हैं, लेकिन इजरायल इस पक्ष में बिलकुल नहीं है. उनके प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वो जब तक हमास के लड़ाकों को खत्म नहीं कर देते, वो तब तक शांत नहीं बैठेंगे.
ये भी पढ़ें:कौन थे कासिम सुलेमानी? जिनकी मौत की चौथी बरसी पर धमाके में गई 100 से अधिक लोगों की जान