Israel-Hamas War: एक तरफ जहां पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच जंग आज भी जारी है. इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है. इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं. इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायल के इस हमले को “नरसंहार” बताया है. यह हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है.
Christmas Day begins with another attack on Jenin Refugee Camp, as the Israeli army lights up the sky with Flare bombs.
25.12.23#Mayday Created by @freedom_theatre & @artistfrontline #Jenin #JeninUnderAttack #Palestine #Theatre #جنين pic.twitter.com/u44NnedJUg
— The Freedom Theatre (@freedom_theatre) December 25, 2023
फ्रीडम थिएटर ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है. जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “क्रिसमस के दिन की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ हुई है.” बता दें कि फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजराय की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वो तब से हिरासत में हैं.
वहीं इस पूरी घटनाक्रम पर इजरायल की सेना ने भी बयान जारी किया है. इजरायल की सेना ने कहा है कि वो इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं. सेना का कहना है कि वो हमास को निशाना बनाना चाहते हैं न कि आम नागरिकों को.
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने सबसे पहले इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने हमाल के खिलाफ जंग छेड़ दी. हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं इसके बाद हमास ने 240 लोगों को बंधक बनाया हालंकि इनमें से सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था.
वहीं दूसरी तरफ इजरायल के हमले में भी हजारों लोगों की मौत हुई है. गाजा के अधिकारियों के मुताबिक अब तक 20,400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.