Israel-Hamas War: क्रिसमस के दिन इजरायल ने गाजा पर की बड़ी एयर स्ट्राइक, 70 लोगों की मौत

Israel-Hamas War: एक तरफ जहां पूरी दुनिया में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल और हमास के बीच जंग आज भी जारी है. इजरायल ने क्रिसमस के दिन गाजा पर बड़ा एयरस्ट्राइक किया है. इजरायल ने क्रिसमिस की पूर्व संध्या से लेकर सोमवार की सुबह तक गाजा पर बम बरसाए हैं. इस हमले में करीब 70 लोगों की मौत की खबर है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायल के इस हमले को “नरसंहार” बताया है. यह हमला अल-मगाज़ी शरणार्थी शिविर पर किया गया है.

फ्रीडम थिएटर ने इजरायल के हमले को लेकर कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला हुआ है. जेनिन स्थित थिएटर कंपनी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, “क्रिसमस के दिन की शुरुआत जेनिन शरणार्थी शिविर पर एक और हमले के साथ हुई है.” बता दें कि फ्रीडम थिएटर के निर्माता मुस्तफा शेता को 13 दिसंबर को इजराय की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था. वो तब से हिरासत में हैं.

वहीं इस पूरी घटनाक्रम पर इजरायल की सेना ने भी बयान जारी किया है. इजरायल की सेना ने कहा है कि वो इस घटना की समीक्षा कर रहे हैं. सेना का कहना है कि वो हमास को निशाना बनाना चाहते हैं न कि आम नागरिकों को.

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने सबसे पहले इजरायल पर हमला किया था. इसके बाद इजरायल ने हमाल के खिलाफ जंग छेड़ दी. हमास के हमले में 1200 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं इसके बाद हमास ने  240 लोगों को बंधक बनाया हालंकि इनमें से सीजफायर की शर्त पर 140 इजरायली नागरिकों को रिहा कर दिया था. 

वहीं दूसरी तरफ इजरायल के हमले में भी हजारों लोगों की मौत हुई है. गाजा के अधिकारियों के मुताबिक अब तक 20,400 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. 

ये भी पढ़ें:
China-Philippines Conflict: क्या फिलीपींस छेड़ देगा चीन के खिलाफ युद्ध, अमेरिका से मांग रहा फाइटर जेट, शी जिनपिंग की बढ़ेगी टेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *