Israel Hamas War:आईडीएफ से हुई बड़ी गलती, खतरा समझकर गाजा में तीन इस्राइली बंधकों को मार डाला – Israel Hamas War Updates Idf Mistakenly Killed Three Israeli Hostages Identifying Them As Threats In Gaza

Israel Hamas War Updates IDF mistakenly killed three Israeli hostages identifying them as threats in Gaza

Daniel Hagari
– फोटो : Social Media

विस्तार


इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गाजा में संघर्ष के दौरान गलती से इस्राइल के तीन बंधकों को मार डाला। आईडीएफ के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया कि इस्राइली सुरक्षा बलों ने गलती से बंधकों को खतरा समझकर उनपर गोलीबारी कर दी। हगारी ने कहा कि आईडीएफ इस दुखद घटना की जिम्मेदारी लेता है। उन्होंने कहा कि यह वह क्षेत्र है जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों का सामना किया। 

तीन इस्राइली बंधकों में से दो की पहचान योतम हैम और समर तलाल्का के रूप में हुई है। सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल पर हमले के दिन हमास के आंतकवादियों ने हैम को कफार अजा और तलाल्का को नीरआम से अपहरण किया था। हालांकि, हागारी ने पीड़ित परिवार के अनुरोध के कारण तीसरे बंधक की पहचान का खुलासा नहीं किया।

यह पूछे जाने पर कि तीन बंधक हमास की कैद से भागने में कैसे सफल रहे, हगारी ने कहा कि सेना का मानना है कि तीनों बंधक आतंकियों की कैद से भागने में सफल हो गए थे या आतंकवादियों ने उन्हें छोड़ दिया था। आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के बाद एक स्कैन और जांच के दौरान मृतकों की पहचान के बारे में तत्काल संदेह पैदा हुआ, और उनके शवों को तुरंत जांच के लिए इस्राइल लाया गया, जहां बंधकों की पहचान की गई। उन्होंने कहा, यह हम सभी के लिए दुखद और दर्दनाक घटना है और जो कुछ भी हुआ उसके लिए आईडीएफ जिम्मेदार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *