Ishqbaaz Fame Shrenu Parikh Haldi Ceremony Bride Entry On Scooter With Fiance

Shrenu Parikh Haldi Ceremony: इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख खबरों में बनी हैं. वो जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. श्रेनु की प्री वेडिंग फेस्टिविटीज शुरू हो गई हैं. एक्ट्रेस की मेहंदी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की तस्वीरें चर्चा में बनी हैं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज श्रेनु की दोस्त और एक्ट्रेस मानसी ने शेयर की हैं. फोटोज में श्रेनु बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. वो स्वैग से स्कूटर पर एंट्री लेती दिखीं. स्कूटर पर उनके साथ मंगेतर अक्षय म्हात्रे भी हैं.

वायरल श्रेनु का हल्दी वाला लुक

बता दें कि श्रेनु ने अपनी हल्दी में ग्रीन कलर की साड़ी कैरी की. इसकी साथ उन्होंने ट्रेडिशनल जूलरी मैच की. श्रेनु ने पेशवी नथ और लेयर्ड हेडबैंड से अपने लुक को कंप्लीट किया. श्रेनु ने मैचिंग शेड्स भी लगाए थे. श्रेनु का पूरा लुक बेहद गॉर्जियस है. शादी का ग्लो श्रेनु के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा है. वहीं उनके मंगेतर अक्षय म्हात्रे भी कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में दिखे.


वहीं एक्ट्रेस मानसी के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो और ऑरेंज कलर का शरारा कैरी किया. मानसी ने अपने लुक सिंपल और स्टाइलिश रखा है. मानसी ने लड़की वालों के साथ भी कई फोटोज शेयर किए हैं.




बता दें कि श्रेनु पारेख ने इससे पहले अपनी मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं. उनका मेहंदी लुक भी शानदार था. श्रेनु की मां ने भी स्पेशल मेहंदी लगवाई. उन्होंने अपने हाथ में श्रेनु का फेस बनवाया था. वहीं श्रेनु ने अपने संगीत में पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया. उन्होंने संगीत में अपना सिंगिंग टैलेंट भी दिखाया. श्रेनु ने मंगेतर के लिए गाना गया.

वहीं श्रेनु की बैचलर पार्टी भी चर्चा में थी. इस पार्टी में मानसी के अलावा इश्कबाज फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना भी नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस Shilpa Shetty परिवार के साथ पहुंची उदयपुर, पति राज के साथ अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *