Ishan Kishan Unavailable For Ranji Matches Ignore BCCI Instructions

BCCI vs Ishan Kishan: ईशान किशन ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने से किनारा कर लिया. आज (शुक्रवार) से शुरू हुए झारखंड बनाम राजस्थान रणजी मैच में वह अपने राज्य की टीम के लिए मैदान पर नहीं उतरे. माना जा रहा था कि BCCI के निर्देशों के बाद इस बार वह झारखंड की प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे लेकिन वह एक बार फिर इन निर्देशों की अनदेखी कर गए. ईशान किशन के इस रवैये पर अब BCCI क्या एक्शन लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा.

ईशान किशन के इस रवैये को बगावत जैसा समझा जा सकता है. दरअसल, पिछले साल दिसंबर में ईशान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. तब बीसीसीआई ने कहा था कि ईशान ने निजी कारणों के चलते यह ब्रेक लिया है. हालांकि बाद में इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि ईशान ने मानसिक थकावट के कारण टीम से नाम वापस लिया था. इस थकावट का कारण यह बताया गया था कि ईशान लंबे समय से टीम इंडिया के साथ बने हुए थे लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में केवल तभी मौका दिया जा रहा था, जब या तो कोई मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो गया हो या अनुपलब्ध हो.

इसके बाद एक रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि मानसिक थकावट का कारण बताकर क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ईशान किशन जब विदेश में छुट्टियां मना रहे थे तो बीसीसीआई उनके इस रवैये से नाराज हुआ था. रिपोर्ट में यह भी सामने आया था कि बीसीसीआई ने ईशान को रणजी क्रिकेट खेलकर फॉर्म तलाशने की सलाह भी दी थी.

हालांकि ईशान ने बीसीसीआई की यह बात नहीं मानी और जनवरी से लेकर अब तक वह एक भी रणजी मैच नहीं खेले. इसके उलट उन्होंने पर्सनल ट्रेनिंग करना उचित समझा. हाल ही में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते भी देखे गए. जबकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी यह साफ कर चुके हैं कि ईशान जब घरेलू क्रिकेट में अच्छे रन बनाते हैं, तभी टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे खुलेंगे.

अफगान सीरीज से भी होना पड़ा था बाहर
ईशान किशन के इस रवैये के कारण ही उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भी मौका नहीं मिला था. वहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी चयनकर्ताओं ने उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया था. अब ईशान के बगावती तेवरों का BCCI क्या जवाब देता है, यह देखना अहम होगा.

यह भी पढ़ें…

NZ vs SA: केन विलियमसन ने सबसे कम पारियों में जड़ डाला 32वां शतक, सचिन और पोंटिंग जैसे दिग्गजों को भी छोड़ा पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *