Ishan Kishan, Shreyas Iyer Bcci Central Contract Controversy, Wriddhiman Saha Said – You Cannot Do It By Force – Amar Ujala Hindi News Live – Ishan-shreyas:नहीं थम रहा ईशान-श्रेयस को अनुबंध से निकालने का विवाद, अब साहा ने कहा


ईशान किशन, साहा और श्रेयस
– फोटो : BCCI

विस्तार


भारत के अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने गुरुवार को कहा कि अगर कोई क्रिकेटर घरेलू क्रिकेट नहीं खेलना चाहता है तो कुछ भी ‘जबरदस्ती’ नहीं किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि घरेलू क्रिकेट एक अच्छे खिलाड़ी बनने का आधार है और हर किसी को सफल होने के लिए इसे पर्याप्त महत्व देना चाहिए। साहा की यह प्रतिक्रिया ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को 2023-24 सत्र के लिए बीसीसीआई की वार्षिक केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर किए जाने के बाद आई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *