
मनीष तिवारी
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। उनके भाजपा में जाने की तमाम अटकलें जारी हैं। इस बीच, सूत्रों ने कहा कि पार्टी के सांसद मनीष तिवारी भी भगवा पार्टी के संपर्क में हैं और पंजाब की लुधियाना सीट से भाजपा के चुनाव चिह्न पर लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस सांसद के कार्यालय ने इन अटकलों को बेबुनियाद और निराधार बताते हुए खारिज किया है।