is cancer treatment is covered under the ayushman bharat yojana know the details

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने साल 2018 में देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए एक स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की थी. जिस योजना का नाम था प्रधानमंत्री  जन आरोग्य योजना  यानी PMJAY. इस योजना आयुष्मान भारत योजना भी कहते हैं. जिसके तहत देश के गरीब तबके के लोग और वह लोग जो महंगा इलाज करवाने का खर्चा नहीं उठा सकते. उन लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है. इसके अंदर कोई बड़ी बीमारी इलाज किया जाता है. कई बार लोग सवाल पूछते हैं क्या इसमें कैंसर का इलाज हो सकता है? चलिए जानते हैं जवाब.

हो सकता है कैंसर का इलाज

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन खतरनाक बीमारियों का इलाज हो सकता है. उनमें कैंसर भी शामिल है. यानी अगर किसी आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को कैंसर के लक्षण है. या वह इस खतरनाक बीमारी से झूज रहा है. तो फिर वह आयुष्मान भारत योजना के तहत अपना इलाज करवा सकता है. कैंसर के मरीजों को बिना अस्पताल में भरते हुए इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है. हालांकि अन्य किसी बीमारी में इस योजना के तहत यह सुविधा नहीं दी जाती. 

इन बीमारियों का होता है इलाज 

आयुष्मान भारत योजना के तहत  कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद और अन्य गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क इलाज किया जाता है.  इसके साथ ही इस योजना के तहत कई सारे टेस्ट भी मुफ्त में करवाया जा सकते हैं. जिनमें ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: 

PM Kisan Yojana: किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, कर सकते हैं शिकायत

PM Surya Ghar Yojana Subsidy: पीएम सूर्य घर योजना या फिर दिल्ली की सोलर पॉलिसी, किसमें मिल रही है ज्यादा सब्सिडी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *