IRCTC Dubai Package Traveling Abroad With Wife This 5 Day Package Is Cheap

दुबई घूमने का मन तो हर किसी का होता होगा. लेकिन अगर आप इस बार दुबई अपनी पत्नी को लेकर जाएंगे तो खुशी दोगुनी हो जाएगी और पैसा भी उतना खर्च नहीं होगा. IRCTC इस बार दुबई और अबु धाबी के लिए यात्रा पैकेज लाया है.

इस यात्रा पैकेज के माध्यम से भारतीय पर्यटक दुबई और अबु धाबी की यात्रा कर सकेंगे. यह IRCTC का 5 रातें और 6 दिनों का यात्रा पैकेज है. यह यात्रा पैकेज लखनऊ से शुरू होगा. IRCTC ने देश और विदेश में पर्यटकों के लिए विभिन्न यात्रा पैकेजेस प्रदान करना जारी रखा है. इन यात्रा पैकेजों के माध्यम से पर्यटक धार्मिक और पर्यटन स्थलों की यात्रा कर रहे हैं और होटलों में निःशुल्क रूप से रहते हैं और खाते हैं. IRCTC के यात्रा पैकेजों में पर्यटकों के लिए कई सुविधा है इसमें यात्रा बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं IRCTC के दुबई और अबु धाबी यात्रा पैकेज के बारे में विस्तार से.

4 स्टार की होटल

IRCTC का यह यात्रा पैकेज 24 जनवरी से शुरू होगा. इस यात्रा पैकेज में पर्यटक सीधे फ्लाइट के माध्यम से यात्रा करेंगे. यह यात्रा पैकेज 24 जनवरी से शुरू होगा और 29 जनवरी को समाप्त होगा. इसके बाद यह यात्रा पैकेज 29 फरवरी को फिर से शुरू होगा और 5 मार्च को समाप्त होगा. इस यात्रा पैकेज में कुल 35 सीटें हैं. इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों को 4 स्टार होटलों में रुकने की सुविधा मिलेगी.

कितना आएगा खर्च

IRCTC के इस यात्रा पैकेज के लिए किराया अलग-अलग रखा गया है. यदि आप इस यात्रा पैकेज में अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति के लिए 1,29,300 रुपये का किराया देना होगा. वहीं, यदि आप इस यात्रा पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति के लिए 1,07,500 रुपये का किराया देना होगा. यदि आप तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको इस यात्रा पैकेज में प्रति व्यक्ति के लिए 1,06,800 रुपये का किराया देना होगा. इस यात्रा पैकेज में 5 से 11 वर्ष के बच्चों को बिस्तर के साथ 1,01,500 रुपये देना होगा. वहीं, बिना बिस्तर के 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए किराया 90,500 रुपये होगा.

ये भी पढ़ें : ऑफिस से नहीं मिली थी न्यू ईयर की छूट्टी? बची जनवरी में बनाएं यहां जाने का प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *