IRCTC brings cheap package to visit Ladakh full enjoyment in low budget

एक ओर जहां बाकि जगह बहुत गर्मी पड़ रही है. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे स्थान हैं जहां जाने से आपको आनंद आ जाता है और जहां आप बिना जैकेट के आपको जाना मुश्किल है. उनमें से एक है लेह-लद्दाख. अगर आप  भी लेह-लद्दाख जाने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक लद्दाख जाने का एक अवसर दे रहा है. तो फिर किसका इंतज़ार है जानिए यात्रा और पैकेज से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी.

  • पैकेज का नाम – EXOTIC LADAKH (WMA49)
  • यात्रा किया जाने वाला स्थान – लेह, नुबरा घाटी, पैंगोंग झील, शाम घाटी और तुर्तुकी
  • यात्रा कितने दिन तक रहेगी – 6 रात्रि और 7 दिन
  • प्रस्थान तिथि – 20 मई , 2024
  • यात्रा मोड – फ्लाइट

कितना आएगा खर्च

IRCTC का EXOTIC LADAKH (WMA49) पैकेज 20 मई से शुरू हो रहा है. यह यात्रा मुंबई से शुरू होगा. IRCTC का यह लेह-लद्दाख पैकेज 7  दिन और 6 रातों का होगा. IRCTC के EXOTIC LADAKH (WMA49) में लेह, नुबरा घाटी, पैंगोंग झील, शाम घाटी और तुर्तुकी की यात्रा शामिल होगी. इस पैकेज में एक ग्रुप में जाना फायदेमंद होगा. इस यात्रा के लिए तीन लोगों के बुकिंग पर आपको प्रति व्यक्ति 58900 रुपये चुकाना होगा. जबकि दो लोगों के लिए, 59500 रुपये खर्च करना होगा, लेकिन अगर आप अकेले जाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको 64500 रुपये देना होगा.

क्या- क्या मिलेगी सुविधा

इस IRCTC के पैकेज को लेने से आप पूरी तरह से आराम से रह सकते हैं, क्योंकि इसमें उस सभी आवश्यक सुविधाएं शामिल हैं जो यात्रा को सुखद बनाती हैं. IRCTC द्वारा पूरे यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना दिया जाएगा. इसके अलावा, पूरी आवास व्यवस्था भी केवल IRCTC के द्वारा की जाएगी. इस यात्रा में दर्शन भी शामिल हैं. इसका मतलब है कि इस पैकेज को लेने के बाद, सफ़र करने और खाने-पीने की पूरी जिम्मेदारी IRCTC पर होगी. आपको बस अपना सामान पैक करना है और पूरी मस्ती के लिए तैयार होना है.

ये भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में हैं ये शानदार हिल स्टेशन, खूबसूरती देख खुला का खुला रह जाएगा मुंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *