Iran Missile Attack In Pakistan Targets Baluchi Group After Iraq Report – Amar Ujala Hindi News Live

Iran Missile Attack In Pakistan Targets Baluchi Group After Iraq Report

Iran Missiles Attack In Pakistan
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ईरान की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलोच उग्रवादी समूह जैश-अल-अदल के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक और सीरिया में हवाई हमलों के एक दिन बाद यह एयरस्ट्राइक की। ईरानी की सरकारी मीडिया ने बताया कि बलोच उग्रवादी समूह के दो ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। बलोच उग्रवादी समूह पर पाकिस्तान की सीमा से सटे ईरान के क्षेत्र में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के आरोप हैं।

एक दिन पहले इराक-सीरिया पर भी हमला

एक दिन पहले, ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इराक के उत्तरी शहर एरिबल के पास स्थित इस्राइल की मोसाद एजेंसी पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। साथ ही गार्ड्स ने सीरिया में भी इस्लामिक स्टेट आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की थी।  आंतकी समूहों आईएस की सभाओं को तबाह करने के लिए भी ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया था। हमले के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए, जिन्हें पास के ही अस्पताल में ले जाया गया है। 

एरिबल स्थित अमेरिका दूतावस के पास भी विस्फोट

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इराक के एरिबल शहर स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के नजदीक भी कई विस्फोट हुए थे। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने ही हमलों की जिम्मेदारी ली थी। सूत्रों के मुताबिक, बमबारी बेहद हिंसक थी, अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आठ स्थानों को निशाना बनाया गया था। कुछ सूत्रों की मानें तो एरिबल हवाई अड्डे के पास भी इराक ने तीन ड्रोन मार गिराए गए थे। हवाईयात्रियों को एरिबल हवाईअड्डे पर ही रोक दिया गया था।

पिछले सप्ताह ईरान में बम धमाकों में हुई थी 100 लोगों की मौत

बता दें, पिछले सप्ताह ईरान में दो बम धमाके हुए थे, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गई। बम धमाके के कारण इस्राइल-हमास युद्ध के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। तनावपूर्ण हालातों के मद्देनजर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अरब देशों का दौरा कर सकते हैं। ईरान और हमास ने हमले का जवाबदेह अमेरिका और इस्राइल को माना है। हालांकि, अमेरिका ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *