43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग इन दिनों उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। इसी बीच कपल ने सोशल मीडिया पर 3 जनवरी को मुंबई में हुई रजिस्टर्ड वेडिंग का ऑफिशियल क्लिप शेयर किया है।

3 जनवरी को हुई अपनी शादी में फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे दौड़ते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे।
‘नुपुर बोले- अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ता रहा हूं’
इस क्लिप में नुपुर के वेडिंग वेन्यू तक दौड़कर पहुंचने से लेकर आयरा के उन्हें शॉवर के लिए भेजने तक के मोमेंट्स हैं। इसे शेयर करते हुए नुपुर ने लिखा, ‘मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ता रहा हूं। इस रूट से मेरा इमोशनल कनेक्शन है। एक इमोशनल फील है।’

वेडिंग वेन्यू पर नुपुर कुछ इस तरह दौड़कर पहुंचे थे।

रजिस्टर्ड वेडिंग के बाद आमिर ने नुपुर और उनकी मां को गले लगाकर बधाई दी थी।
सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी और पजामा पार्टी
इसी बीच सोमवार को देर रात उदयपुर में आयरा और नुपुर ने पजामा पार्टी होस्ट की। वहीं सोमवार दोपहर में मेहंदी सेरेमनी से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।

सोमवार को हुई मेहंदी सेरेमनी में स्टेज पर डांस करतीं आयरा।

आयरा ने लगातार 6 घंटे बैठकर मेहंदी लगवाई थी। इस दौरान नुपुर उनके पास ही खड़े रहे थे।
आज शाम होगी संगीत सेरेमनी
आज यानी 9 जनवरी को शाम 7 बजे से आयरा-नुपुर की संगीत सेरेमनी होगी, जिसमें आमिर खान और उनके परिवार के सदस्य सॉन्ग और डांस परफॉर्म करेंगे। वहीं 10 जनवरी को शाम 4 बजे से होटल के मयूर बाग में ‘वाओ सेरेमनी’ यानी शादी की रस्में शुरू होंगी। यह शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी।
इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
मेहंदी के बाद आयरा ने स्टेज पर डांस किया:आयरा-नुपुर की आज रात पजामा पार्टी; कल संगीत में आमिर परफॉर्म करेंगे

उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को सुबह 11:30 बजे से आयरा और नुपुर पूरी खबर यहां पढ़ें…
कभी नुपुर को डेट नहीं करना चाहती थीं आयरा:इमोशनल सपोर्ट मिला तो मानीं, इटली में किया था प्रपोज; कपल की नेटवर्थ 13 करोड़

नुपुर शिखरे, बीते कुछ दिनों में आपने यह नाम काफी सुना होगा और सुना भी क्यों ना हाे? आखिरकार ये वही शख्स हैं जो 3 जनवरी को पूरी खबर यहां पढ़ें…