Ira Khan Wedding | Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Videos; Aamir Khan – Udaipur Hotel | पजामा पार्टी में लुंगी पहनकर पहुंचे नुपुर: कजिन ने गाया गाना, आयरा ने किया डांस; आज शाम संगीत सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे आमिर खान

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देर रात तक चली इस पजामा पार्टी में कपल और उनके फैमिली मेंबर्स ने जमकर एंजॉय किया। यह डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है।

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। कपल ने बीती रात पजामा पार्टी एंजॉय की। पार्टी में नुपुर अपने दाेस्तों के साथ लुंगी में पहुंचे। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने लुंगी डांस पर परफॉर्म किया।

पार्टी में नुपुर ने भी लुंगी पहनकर डांस किया। उन्होंने शाहरुख के गाने लुंगी डांस पर परफॉर्म किया।

पार्टी में नुपुर ने भी लुंगी पहनकर डांस किया। उन्होंने शाहरुख के गाने लुंगी डांस पर परफॉर्म किया।

सोमवार को रात 8 बजे डिनर के बाद 10 बजे से आयरा-नुपुर की पजामा पार्टी शुरू हुई थी। इस पार्टी में आयरा ने नुपुर के लिए स्टेज पर डांस किया।

सोमवार को रात 8 बजे डिनर के बाद 10 बजे से आयरा-नुपुर की पजामा पार्टी शुरू हुई थी। इस पार्टी में आयरा ने नुपुर के लिए स्टेज पर डांस किया।

जायन ने दाेस्तों के साथ आयरा-नुपुर के लिए गाया गाना
आयरा की कजिन जायन मैरी खान ने भी पजामा पार्टी का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आयरा और नुपुर के लिए एक रोमांटिक इंग्लिश सॉन्ग गाया। इस गाने पर आयरा ने नुपुर के सामने स्टेज पर डांस भी किया।

दोस्तों के साथ फोटो खिंचवातीं आयरा। पार्टी में वो नाइट सूट में नजर आईं। दरअसल, पजामा पार्टी का कॉन्सेप्ट यही होता है कि इसमें सभी नाइट वियर में एंजॉय करते हैं।

दोस्तों के साथ फोटो खिंचवातीं आयरा। पार्टी में वो नाइट सूट में नजर आईं। दरअसल, पजामा पार्टी का कॉन्सेप्ट यही होता है कि इसमें सभी नाइट वियर में एंजॉय करते हैं।

पार्टी के लिए रेडी होते हुए आयरा की कजिन जायन ने यह वीडियो शेयर किया। वो हार्ट थीम में ड्रेस्ड अप हुई थीं।

पार्टी के लिए रेडी होते हुए आयरा की कजिन जायन ने यह वीडियो शेयर किया। वो हार्ट थीम में ड्रेस्ड अप हुई थीं।

इस पार्टी में कपल के फ्रेंड्स सेलिब्रेट करते नजर आए।

इस पार्टी में कपल के फ्रेंड्स सेलिब्रेट करते नजर आए।

आज शाम संगीत सेरेमनी में आमिर देंगे स्पेशल परफॉर्मेंस
वहीं आज शाम 7 बजे से होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी शुरू होगी। इस पार्टी में आमिर खान समेत आयरा-नुपुर के फैमिली मेंबर्स परफॉर्म करेंगे। आमिर अपनी इस स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे हैं।

व्हाइट थीम में होगी शादी, इंडोनेशिया से मंगवाए फूल
10 जनवरी को शाम 4 बजे से होटल के मयूर बाग में ‘वाओ सेरेमनी’ यानी शादी की रस्में शुरू होंगी। यह मराठी रीति-रिवाज से आयरा और नुपुर की शादी होगी। 9 और 10 तारीख को होने वाले शादी के इवेंट्स के लिए व्हाइट थीम रखी गई है। पूरे होटल को व्हाइट थीम से सजाया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए थाईलैंड और इंडोनेशिया से व्हाइट फूल मंगाए गए हैं।

मेहंदी में आयरा-नुपुर ने जमकर किया डांस
इससे पहले सोमवार को दिन में आयरा की मेहंदी सेरेमनी हुई थी। सेरेमनी में लोकल कलाकारों ने आयरा को मेहंदी लगाई जिसके बाद आयरा और नुपुर ने स्टेज पर आकर डांस भी किया। वहीं नुपुर अपनी शादी में भी एक्सरसाइज करने के लिए तैयारी करते दिखे। इस दौरान के कई वीडियो और फोटोज खुद आयरा और नुपुर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए।

अपनी मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों के साथ डांस करतीं आयरा।

अपनी मेहंदी सेरेमनी में दोस्तों के साथ डांस करतीं आयरा।

वहीं नुपुर ने भी अपनी एक्टर-फ्रेंड मिथिला पालकर के साथ डांस किया।

वहीं नुपुर ने भी अपनी एक्टर-फ्रेंड मिथिला पालकर के साथ डांस किया।

नुपुर अपनी शादी में भी एक्सरसाइज करते नजर आए।

नुपुर अपनी शादी में भी एक्सरसाइज करते नजर आए।

डिनर पार्टी में शामिल हुए थे आमिर
वहीं रविवार रात हुई डिनर पार्टी के कुछ नए वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इन वीडियोज में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा कपल ने सोशल मीडिया पर 3 जनवरी को मुंबई में हुई रजिस्टर्ड वेडिंग का ऑफिशियल क्लिप भी शेयर किया है।

संडे नाइट हुई डिनर पार्टी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।

संडे नाइट हुई डिनर पार्टी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें आमिर खान भी नजर आ रहे हैं।

नुपुर-आयरा ने 3 जनवरी को हुई अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का भी वीडियो शेयर किया है। इसमें नुपुर अपने घर से भागते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे।

नुपुर-आयरा ने 3 जनवरी को हुई अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग का भी वीडियो शेयर किया है। इसमें नुपुर अपने घर से भागते हुए वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे थे।

शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

आयरा-नुपुर ने शेयर की ऑफिशियल वेडिंग वीडियो क्लिप:नुपुर ने शादी में दौड़कर पहुंचने की वजह बताई, बोले- इस रास्ते से मेरा इमोशनल कनेक्शन है

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग इन दिनों उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। इसी बीच कपल ने सोशल मीडिया पर 3 जनवरी पूरी खबर यहां पढ़ें…

मेहंदी के बाद आयरा-नुपुर ने स्टेज पर किया डांस: देर रात शुरू हुई पजामा पार्टी, कल संगीत में परफॉर्म करेंगे आमिर खान

उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को रात 8 बजे डिनर के बाद 10 बजे से पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *