Ira Khan Wedding | 3 जनवरी को उदयपुर में शादी के फेरे लेंगी आमिर खान की बेटी Ira Khan

3 जनवरी को उदयपुर में शादी के फेरे लेंगी आमिर खान की बेटी Ira Khan

Loading

मुंबई: आमिर खान की बेटी इरा खान आगामी 3 जनवरी को उदयपुर में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ सात फेरे लेंगी। अब इस कपल की शादी से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है। इस शादी के लिए आमिर खान की तरफ से लोगों को शादी के इन्विटेशन भेजे जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक इरा और नुपुर 3 जनवरी, 2024 को कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे। इरा के पिता आमिर 13 जनवरी को मुंबई में अपनी बेटी के लिए एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे। जिसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के शिरकत करने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

नुपुर शिखरे और इरा खान ने बीते साल नवंबर में फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी। बता दें कि आइरा और नुपूर ने सोशल मीडिया पर साल 2020 में ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। बता दें, नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *