Ira khan red bikini photos husband nupur shikhare posed after wedding

Ira Khan Bikini Photo: आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने उदयपुर में धूमधाम से डेस्टिनेशन वेडिंग की थी और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था. आयरा और नूपुर की शादी काफी चर्चा में रही थीं और दोनों की वेडिंग फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं. अब कपल हनीमून के लिए रवाना हो चुका है.

आयरा खान और नूपुर शिखरे शादी के बाद हनीमून पर इंडोनेशिया के बाली गए हुए हैं. हाल ही में आयरा ने अपने पति के साथ रोमांटिक पूल तस्वीरें पोस्ट की हैं. आयरा खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रेड बिकनी पहने और कंधे पर तौलिया लपेटे एक सेल्फी पोस्ट की और लिखा- ‘रेड रेड.’

हनीमून पर पति संग कोजी हुईं आयरा खान, रेड बिकिनी पहन शेयर की फोटोज तो नूपुर शिखरे ने यूं किया रिएक्ट

पति संग कोजी हुईं आयरा
आयरा खान ने एक और फोटो पोस्ट की जिसमें वे अपने पति नूपुर शिखरे के साथ कोजी होती दिखाई दे रही हैं. जहां आयरा कैमरे को देख मुस्कुरा रही हैं तो वहीं नूपुर भी वाइफ को बाहों में लिए काफी फनी पोज देते दिख रहे हैं.

हनीमून पर पति संग कोजी हुईं आयरा खान, रेड बिकिनी पहन शेयर की फोटोज तो नूपुर शिखरे ने यूं किया रिएक्ट

सौतेली मां की फिल्म को प्रमोट करती आईं नजर
बता दें कि आयरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी हनीमून डायरीज के अलावा अपनी सौतेली मां किरण राव की अपकमिंग फिल्म की तारीफ करती भी दिखाई दीं. आयरा ने किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज का ट्रेलर शेयर किया था.

वायरल हुआ था दूल्हे राजा का लुक
आयरा खान ने पिछले साल सितंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से सगाई की थी. इसके बाद उन्होंने प्राइवेट सेरेमनी में कोर्ट मैरिज की. कोर्ट मैरिज के दौरान नूपुर के लुक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वे जिम सूट पहने 8 किलोमीटर दौड़कर अपनी दुल्हनिया लेने वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: सुहाना खान ने पेरिस ट्रिप से शेयर की अनसीन झलकियां! रैंप पर वॉक करती दिखीं अनन्या पांडे, देखें तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *