Ira Khan Nupur Wedding Aamir Khan Daughter Ira Sangeet Function Ladies Song Video Viral Watch Here

Ira Khan-Nupur Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे ने बीते दिन उदयपुर में अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की. वहीं इससे पहले कपल ने अपने शानदार प्री वेडिंग फंक्शन भी एंजॉय किए जिनकी तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है. इस वीडियो में घर की लेडीज मजेदार गाने गाती हुई नजर आ रही हैं. 

आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन की वीडियो हो रही वायरल
आयरा और नूपुर का संगीत फंक्शन 9 जनवरी को हुआ था. अपनी संगीत सेरेमनी में आयरा ने रॉयल ब्लू कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था और रेड कलर का हुड लिया हुआ था. वहीं नूपुर सूट बूट पहने काफी हैंडसम लग रहे थे. आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन की कईं वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. हालांकि लेडीज संगीत के बिना कोई भी फंक्शन अधूरा रहता है तो आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन में भी लेडीज ने खूब गाना बजाना किया.

इस दौरान लेडीज ने एक मजेदार गाना भी गाया जिसमें वे नूपुर को आयरा का गुलाम बताती नजर आईं. वीडियो में लेडीज गाना गा रही हैं कि नूपुर को धोबी बनवाएंगें, आयरा के कपड़े धुलवाएंगें. ये गाना सुनकर आयरा भी खूब मजे लेती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही वहां मौजूद गेस्ट भी खूब ठहाके लगाते दिख रहे हैं. यहां तक कि दूल्हे मियां नूपुर की मां भी गाना सुनकर तालियां बजाते हुए और एंजॉय करते हुए दिखीं. 


आयरा और नूपुर के संगीत फंक्शन में आमिर खान ने भी गाया था गाना
बेटी आयरा की शादी में आमिर खान काफी खुश नजर आए. इस दौरान आमिर ने तमाम फंक्शन एंजॉय किये. वहीं संगीत फंक्शन में एक्टर ने अपनी एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद संग परफॉर्मेंस भी दी. आमिर खान ने बेटी पर प्यार लुटाते हुए फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है गाना गाया था. उनके इस गाने ने वहां मौजूद हर किसी को काफी भावुक कर दिया था. 

 


 

आयरा और नूपुर ने की है क्रिश्चन वेडिंग
बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद कपल उदयपुर पहुंचा था जहां तमाम प्री वेडिंग फंक्शनंस एंजॉय करने के बाद आयरा और नूपुर ने 10 जनवरी यानी बीते दिन क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की. अब 13 दिसंबर को मुंबई में आमिर खान बेटी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. इस फंक्शन के लिए आमिर ने बॉलीवुड जगत से सलमान, शाहरुख सहित कई सितारों को न्योता भेजा है

यह भी पढ़ें: OTT: सुष्मिता सेन से लेकर रवीना टंडन तक, ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं 40 पार की ये हसीनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *