Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Videos; Aamir Khan | Ira Khan Christian Wedding | बेटी की शादी में छलके आमिर के आंसू: उदयपुर में आयरा-नुपुर ने की क्रिस्चियन वेडिंग, अब 13 को मुंबई में देंगे रिसेप्शन

1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बुधवार शाम उदयपुर में आमिर खान की बेटी की शादी हुई। इस शादी के दौरान आमिर कई बार भावुक हुए। - Dainik Bhaskar

बुधवार शाम उदयपुर में आमिर खान की बेटी की शादी हुई। इस शादी के दौरान आमिर कई बार भावुक हुए।

बुधवार को उदयपुर के ताज अरावली रिसोर्ट में आमिर खान की बेटी आयरा ने फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे से शादी की। माना जा रहा था कि यह शादी मराठी रीति-रिवाज से होगी पर कपल ने क्रिस्चियन वेडिंग करके सबको चौंका दिया।

पैरेंट्स का हाथ थामकर स्टेज तक पहुंचीं आयरा
होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे शुरू हुई इस वेडिंग सेरेमनी के लिए आमिर और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता बेटी आयरा का हाथ पकड़कर उन्हें स्टेज तक लेकर आए। इसके बाद आयरा और नुपुर शिखरे ने एक-दूजे का हाथ थामकर साथ रहने का वचन लिया। दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर किस किया। इस दौरान स्टेज के सामने बैठे दुल्हन के पिता आमिर खान के आंसू छलक उठे।

आयरा और नुपुर की वेडिंग सेरेमनी का ऑफिशियल वेडिंग एल्बम भी रिलीज हो चुका है। इसे वेडिंग वाउस एंड व्यूज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। एक नजर इस सेरेमनी की तस्वीरों पर…

कपल ने किया डांस, फैमिली ने किया जॉइन
वेडिंग सेरेमनी के बाद आयरा और नुपुर ने एक दूसरे का हाथ थामकर ‘रॉक ऑन’ मूवी के गाने ‘तुम हो तो गाता है दिल, तुम नहीं तो गीत कहां..’ पर डांस किया। इसके बाद स्टेज पर आमिर, रीना और आयरा के भाई जुनैद व नुपुर की मां प्रीतम शिखरे ने भी कपल को जॉइन किया। सभी एक दूसरे को गले लगाते नजर आए।

शादी के बाद सेलिब्रेट किया मिथिला का बर्थडे
वेडिंग सेरेमनी के बाद आयरा और नुपुर ने अपनी खास दोस्त एक्ट्रेस मिथिला पालकर के लिए केक कट करके बर्थडे भी सेलिब्रेट किया। ‘कारवां’ और ‘लिटिल थिंग्स’ फेम एक्ट्रेस मिथिला आज यानी गुरुवार को अपना बर्थडे मना रही हैं।

मंगलवार को आमिर ने किया था परफॉर्म
इससे पहले मंगलवार रात को संगीत सेरेमनी होस्ट की गई थी, जिसमें आमिर ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के गाने ‘इट्स मैजिक…’ पर स्पेशल परफॉर्मेंस दी। आमिर ने स्टेज पर सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव और बेटे आजाद के साथ ‘एक हजारों में मेरी बहना है..’ सॉन्ग गाया। आमिर इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए बीते कुछ दिनों से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ले रहे थे।

आयरा और नुपुर की संगीत सेरेमनी का ऑफिशियल वेडिंग एल्बम भी रिलीज हुआ। एक नजर इस सेरेमनी की तस्वीरों पर…

अब 13 को मुंबई में होगा रिसेप्शन, पहुंचेंगे कई सेलेब्स
इस डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद अब 13 जनवरी को आयरा और नुपुर मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन देंगे। यह फंक्शन रात 8 बजे शुरू होगा। इसमें सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स और कई बड़े पॉलिटिशियंस के भी पहुंचने की उम्मीद है।

शादी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

कभी नुपुर को डेट नहीं करना चाहती थीं आयरा:इमोशनल सपोर्ट मिला तो मानीं, इटली में किया था प्रपोज; कपल की नेटवर्थ 13 करोड़

नुपुर शिखरे, बीते कुछ दिनों में आपने यह नाम काफी सुना होगा और सुना भी क्यों ना हाे? आखिरकार ये वही शख्स हैं जो 3 जनवरी को पूरी खबर यहां पढ़ें…

आयरा-नुपुर ने शेयर की ऑफिशियल वेडिंग वीडियो क्लिप:नुपुर ने शादी में दौड़कर पहुंचने की वजह बताई, बोले- इस रास्ते से मेरा इमोशनल कनेक्शन है

आमिर खान की बेटी आयरा और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग इन दिनों उदयपुर के ताज अरावली रिसॉर्ट में चल रही है। इसी बीच कपल ने सोशल मीडिया पर 3 जनवरी पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *