मुंबईकुछ ही क्षण पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक

आमिर खान की बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी शुरू हो चुकी है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, साउथ स्टार सूर्या, हेमा मालिनी, सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, जया बच्चन और आशुतोष गोवारिकर सहित कई मेहमान वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
कुछ देर पहले आयरा-नुपुर का कपल फोटोशूट हुआ। फंक्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में हो रहा है। आमिर खान बेटे जुनैद और आजाद के साथ कुछ देर पहले मीडिया से मिलने आए थे। माना जा रहा है कि करीब 2500 मेहमान इस फंक्शन में शिरकत करेंगे।
बीते 3 जनवरी को आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग भी की। यह दोनों फंक्शंस पूरी तरह प्राइवेट थे, इसमें फैमिली और करीबी लोग ही मौजूद रहे।
लाइव अपडेट्स
अभी
- कॉपी लिंक
सायरा बानो, रेखा और हेमा तीनों साथ नजर आईं
सायरा बानो, रेखा और हेमा मालिनी तीनों लीजेंड्री एक्ट्रेसेस एक साथ नजर आईं। तीनों ने एक दूसरे से कुछ देर बात भी की।
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सायरा बानो ने भी शिरकत की
गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस और मरहूम दिलीप कुमार साहब की पत्नी सायरा बानो भी पार्टी में शरीक हुईं। आमिर ने उन्हें घर जाकर पर्सनली इनविटेशन दिया था।

सायरा बानो (बाएं से दूसरी) आमिर की फैमिली के काफी करीब हैं।
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने शिरकत की
आमिर की फिल्म पीके के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी कपल को बधाई देने पहुंच चुके हैं।

राजू हिरानी के साथ उनकी फैमिली भी पार्टी अटेंड करने पहुंची।
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुईं
केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी भी पार्टी में शामिल होने पहुंचीं।
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया के साथ पहुंचे
रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ आयरा और नुपुर के रिसेप्शन में शामिल हुए।
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ के फेमस स्टार सूर्या भी पहुंचे
साउथ के फेमस स्टार सूर्या भी पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हेमा मालिनी भी नजर आईं
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। उनके साथ बेटी ईशा देओल भी नजर आईं।

30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधु विनोद चोपड़ा भी पार्टी में शरीक हुए
3 इंडियट्स और पीके जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा भी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ पार्टी में शरीक होने पहुंच चुके हैं।
33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मनसे प्रमुख राज ठाकरे वेन्यू पर पहुंचे
मनसे प्रमुख राज ठाकरे वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। राज ठाकरे और आमिर करीबी दोस्त हैं।
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिंगर सुनिधि चौहान भी रिसेप्शन में शामिल हुईं
फेमस सिंगर सुनिधि चौहान भी खास अंदाज में कपल को बधाई देने पहुंचीं।
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जूही चावला पति जय मेहता के साथ पहुंचीं
आमिर खान के साथ कई फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस जूही चावला पति जय मेहता के साथ वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।
50 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाभारत के ‘कृष्ण’ नीतीश भारद्वाज भी पहुंचे
बी.आर. चोपड़ा के सीरियल महाभारत में कृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर नीतीश भारद्वाज भी रिसेप्शन में शिरकत कर रहे हैं।

58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गजराज राव ने भी शिरकत की
बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर गजराज राव ने भी पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई।

03:21 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
फरहान अख्तर पत्नी और बहन के साथ पहुंचे
फरहान अख्तर बहन जोया अख्तर और पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ पार्टी में शरीक होने पहुंच चुके हैं।
03:16 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान पहुंचे
इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी ब्लैक ओवरड्रेस में वेन्यू पर पहुंच चुके हैं।
03:07 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
अनिल कपूर ने शिरकत की, उन्हें साउथ एक्टर नागा चैतन्य ने जॉइन किया
अनिल कपूर डैशिंग अंदाज में पार्टी में पहुंचे। उन्हें साउथ के फेमस एक्टर और नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने जॉइन किया।
03:03 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर फैमिली के साथ पहुंचे
आमिर खान की फिल्म लगान के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर पूरी फैमिली के साथ पार्टी में पहुंचे।

आशुतोष गोवारिकर ने पूरी फैमिली के साथ पार्टी में मौजूदगी दर्ज कराई।
02:56 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे
लीजेंड्री एक्स क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रिसेप्शन में शामिल होने पहुंच चुके हैं। सचिन और आमिर करीबी दोस्त हैं।
02:53 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
जया बच्चन बेटी श्वेता के साथ पहुंचीं, उन्हें सोनाली बेंद्रे ने जॉइन किया
जया बच्चन बेटी श्वेता नंदा के साथ पार्टी में पहुंच चुकी हैं। उन्हें सोनाली बेंद्रे ने जॉइन किया।
02:46 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान की पूरी फैमिली और उनके टीम मेंबर्स ने एक ग्रुप फोटोशूट कराया
आमिर खान पूरी फैमिली के साथ मीडिया से मिले और फोटोशूट कराया। फैमिली के अलावा उनके टीम मेंबर्स भी इस फोटोशूट में मौजूद रहे।

आमिर की पूरी फैमिली ने आयरा और नुपुर के साथ फोटो क्लिक कराया।
02:39 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान किरण राव की टीम के साथ नजर आए
आमिर खान एक्स वाइफ किरण राव की टीम मेंबर्स के साथ मीडिया से मिलने आए।
02:37 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता पहुंचीं
आयरा की मां और आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता भी वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।

रीना दत्ता बेटी के रिसेप्शन में शामिल होने वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।
02:26 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान मीडिया के सामने फोटो क्लिक कराने आए
आमिर खान ने बेटी के रिसेप्शन के लिए ब्लैक शेरवानी चुनी है।

आमिर खान मीडिया से मुखातिब हुए। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने मीडिया वालों के लिए लंच भी अरेंज किया था।
02:21 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान के कजिन मंसूर खान पहुंचे
आमिर खान के कजिन ब्रदर मंसूर खान बेटी के साथ वेन्यू पर पहुंचे।

मंसूर सबसे पहले वेन्यू पर पहुंचे। उनके साथ उनकी बेटी भी नजर आईं।
02:17 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
यहीं पर कपल फोटोशूट होगा
आयरा और नुपुर यहींं पर कपल फोटोशूट करेंगे। बैकग्राउंड को सफेद फूलों से सजाया गया है।

02:14 PM13 जनवरी 2024
- कॉपी लिंक
आमिर खान मीडिया से मिलने आए
आमिर खान अपने दोनों बेटों जुनैद और आजाद के साथ मीडिया से मिलने आए।

आमिर ब्लैक ड्रेस में नजर आए।