Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Reception Actor Aamir Khan Teach Daughter And Son In Law How To Pose

Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान ने नुपुर शिखरे संग शादी रचा ली है. रजिस्टर मैरिज और फिर उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने के बाद आज यानी 13 जनवरी को मुंबई मे कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया है. इस रिस्पेशन पार्टी की तमाम वीडियोज और फोटोज भी सामने आ रही हैं. इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें पापा आमिर अपनी बेटी और दामाद को पोज करना सिखा रहे हैं. 


बेटी-दामाद को पोज सिखाते नजर आए आमिर खान

सामने आए वीडियो में आयरा और नुपुर अपने रिसेप्शन के रेड कार्पेट पर पैपराजी को पोज देते नजर आ रहे हैं. इस बीच आमिर खान अपनी लाडली आयरा और दामाद नुपुर को बता रहे हैं कि वो पैपराजी को कैसे पोज दें. इस बीच आमिर कहते सुनाई दे रहे हैं कि- ‘आज मैं एडी बनने वाला हूं’.


लुक की बात करें तो, इस दौरान न्यूली वेड आयरा रेड लहंगे में काफी प्यारी लग रही थीं. वहीं दुल्हेराजा नुपुर भी ब्लैड शेरवानी में काफी हैंडसम लगे. इस इवेंट के लिए आमिर खान ने भी ब्लैक सूट को चुना, जिसमें वो काफी चज रहे हैं. 


आयरा-नुपुर के रिसेप्शन में लगा सितारों का मेला
बता दें कि, आयरा और नुपुर के इस ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में उनका पूरा परिवार नजर आया है. भाई जुनैद ने भी अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई. इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक कई सितारों ने रिसेप्शन में शिरकत की. इसमें सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर, नागा चैतन्या, हेमा मालिनी, जया बच्चन, राज ठाकरे, बाबिल खान, सोनाली बेंद्रे, सुर्या जैसे तमाम सितारे नजर आए हैं. वहीं, अभी भी सितारों के आने का सिलसिला जारी है. 

यह भी पढ़ें: Ira-Nupur Reception: आयरा-नूपुर के वेडिंग रिसेप्शन में सितारों से सजी महफिल, न्यूली मैरिड कपल ने फैमिली संग यूं दिए पोज, जानें इवेंट से जुड़ी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *