10:38 AM, 10-Jan-2024
संगीत में जमकर नाचे आयरा-नूपुर
उदयपुर में चल रहे कार्यक्रमों में नौ जनवरी को संगीत रखा गया था। इस दौरान परिवार के साथ नूपुर और आयरा ने जमकर मस्ती की। आमिर खान, किरण राव और आजाद का अंदाज काफी खास रहा। तीनों ने आयरा के लिए स्पेशल परफॉर्मेंस दी। संगीत के कार्यक्रम की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विरल भियानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है, जिसमें आयरा और नूपुर जमकर नाच रहे हैं।
10:24 AM, 10-Jan-2024
Ira Nupur Wedding Live: रीति-रिवाजों के साथ आज शादी के बंधन में बंधेंगे आयरा-नूपुर, उदयपुर में होगी भव्य शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने तीन जनवरी 2024 को अपनी शादी का पंजीकरण कराया। इसके बाद ये खूबसूरत जोड़ी अब रीति-रिवाजों के साथ पारंपरिक अंदाज में शादी रचाने जा रही है। शादी के लिए दोनों उदयपुर में हैं। शादी का कार्यक्रम आज होने वाला है। झीलों के शहर में कई दिन पहले से शादी के कार्यक्रम चल रहे हैं।