Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding Reception Cm Eknath Shinde Shah Rukh Khan Salman Khan At Aamir Khan Daughter Reception

Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी खूब चर्चा में बनी हुई हैं. उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद बीती शाम मुंबई में कपल की ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन हुआ.

आयारा-नूपुर की रिसेप्शन पार्टी में लगा सितारों का मेला
इस रिस्पेशन पार्टी में कई बड़े हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. वहीं महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे और मुकेश अंबानी भी कपल को आशीर्वाद देने जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे थे. तो वहीं आमिर खान के जिगरी दोस्त शाहरुख खान और सलमान खान भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा रहे. सोशल मीडिया पर इस रिसेप्शन पार्टी की तस्वीरें और वीडियोज छाए हुए हैं. 

पार्टी में पहली एंट्री दुल्हे औ दुल्हन की हुई, जहां कपल ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए. इसके बाद आयरा और नूपुर ने परिवार के साथ भी ढेरों तस्वीरें किल्क करवाईं. 


वहीं हमेशा की तरह इस बार भी सलमान खान खी ग्रैंड एंट्री से पूरी महफिल लूट ली. ऑल ब्लैक गेटअप में बॉलीवुड के टाइगर बेहद हैंडसम लग रहे थे.


वहीं राजज ठाकरे भी कपल को आशीर्वाद देने जियो लिए पहुंचे. वहीं महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे भी अपनी कीमती वक्त निकाल कर इस पार्टी में पहुंचे. 


इसके अलावा मुकेश अंबावी अपनी पत्नी नीता अंबानी संग इस रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. 


वहीं जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ नजर आईं. 


रिसेप्शन में फिल्म दिग्गज हेमा मालिनी, रेखा और सायरा बानो की ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.


ये भी पढ़ें: Salaar Box Office Collctiion Day 23: बॉक्स ऑफिस पर सालार की रफ्तार पड़ी सुस्त, अब 1 करोड़ भी कमा पाना हुआ मुश्किल, शनिवार को फिर गिरी कमाई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *