iqoo z9 5g to launched in india on 12 march check price and all details – Tech news hindi – कंफर्म: इस दिन लॉन्च होगा iQOO Z9 5G, दावा

ऐप पर पढ़ें

IQOO का एक धांसू 5G फोन भारत में धूम मचाने आ रहा है। हम बात कर रहे हैं iQoo Z9 5G की। यह फोन अगले महीने भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब खुद कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। अगर आप स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाला 5G फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बस थोड़ा इंतजार करिए। फोन की डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी Amazon और iQoo India की वेबसाइट पर लाइव हो गई है, जो इसके डिजाइन और कुछ खास फीचर्स को टीज करती हैं। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह सेगमेंट का सबसे तेज फोन होगा। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा और डुअल-रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।

इस दिन भारत में लॉन्च होगा iQOO Z9 5G

iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक एक्स पोस्ट के माध्यम से घोषणा की कि iQoo Z9 5G भारत में 12 मार्च को लॉन्च होगा। यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट और iQoo इंडिया वेबसाइट ने नए जे-सीरीज स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन टीज करने के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया है। टीजर में फोन पर ग्रीन कलर की फिनिश और डुअल रियर कैमरे दिखाई दे रहे हैं।

फोन में मिलेगा पावरपुल चिपसेट

टीजर के मुताबिक, iQoo Z9 5G फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर पर काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन होगा जो डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट से लैस होगा। कहा जा रहा है कि फोन ने AnTuTu 10 बेंचमार्क पर 7,34,000 अंक हासिल किए हैं। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के सपोर्ट के साथ Sony IMX882 सेंसर से लैस होगा।

iQoo Z9 5G को पहले मॉडल नंबर I2302 के साथ गीकबेंच पर देखा गया था। लिस्टिंग के अनुसार, फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 1,186 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 2,683 अंक हासिल किए। लिस्टिंग में फोन में 8GB रैम और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का सुझाव दिया गया है। 

भारत में इतनी हो सकती है कीमत

पिछले लीक के अनुसार, iQoo Z9 5G में 1.5K OLED डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी होगी। भारत में इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि iQoo Z9 5G पिछले साल के iQoo Z7 5G के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। iQoo Z7 5G को 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

अमेजन माइक्रोसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। iQoo India की माइक्रोसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या का ट्वीट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *