iqoo quest day sale deal on iqoo neo 7 pro 5g smartphone – Tech news hindi

ऐप पर पढ़ें

अमेजन पर iQOO Quest Days सेल चल रही है। इस धमाकेदार सेल में आप iQOO के स्मार्टफोन्स को बंपर ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये के आसपास का है, तो iQOO Neo 7 Pro स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। सेल में आप 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

फोन पर कंपनी 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट और 1 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। इन ऑफर्स के साथ यह फोन 27,999 रुपये में आपका हो जाएगा। कंपनी इस फोन पर 26,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। यह सेल 31 जनवरी तक चलेगी।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। 

16GB रैम वाला सस्ता फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा, 19 OTT फ्री

वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन डार्क स्टॉर्म और फियरलेस फ्लेम में आता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *