IPU BEd : Will be able to do BEd with 4 years of graduation ba bsc bcom get two degrees simultaneously – IPU : 4 साल की ग्रेजुएशन संग BEd कर सकेंगे, मिलेगी एक साथ दो डिग्री, Education News

ऐप पर पढ़ें

दिल्ली के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) इस वर्ष से अकादमिक स्तर पर कई कदम उठाने जा रहा है। कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षाओं के लिए इसी माह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा अब चार वर्षीय स्नातक के साथ बीएड का कोर्स भी संचालित करने की तैयारी है। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि जनवरी के अंत में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार प्रवेश परीक्षाएं 27 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित होंगी। 25 मई को परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस वर्ष भी ये प्रवेश परीक्षाएं ‘ओएमआर’ शीट पर ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होंगी। बता दें कि यूनिवर्सिटी हर साल स्नातक से पीएचडी तक लगभग 100 अकादमिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन करती है। विश्वविद्यालय काउंसलिंग प्रक्रिया को भी आसान बनाएगा।

आईपीयू चार वर्षीय बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ बीएड कोर्स संचालित करने की तैयारी में है। इससे छात्र एक साथ दो डिग्री हासिल कर सकेंगे। हालांकि, अभी इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) की मंजूरी का इंतजार है।

BEd : देश में 2 साल का स्पेशल बीएड कोर्स बंद, 4 वर्षीय कोर्स को ही मिलेगी अब मान्यता

दिल्ली से बाहर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे

कुलपति प्रो. महेश वर्मा ने बताया कि बीए मास मीडिया, बीएससी एन्वायरमेंटल साइंस, बीएससी पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी के कोर्स संचालित करने की योजना है। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार दिल्ली के बाहर भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिस शहर या राज्य से आवेदन अधिक होंगे वहां पर प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *