IPS officer Anukriti Sharma Left NASA job for UPSC exam to join Indian Police Service – NASA की नौकरी छोड़कर दी थी UPSC परीक्षा, 5वें प्रयास में बनीं IPS अधिकारी, जानें- रैंक , Education News

ऐप पर पढ़ें

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा मुश्किल परीक्षा में से एक है। जिसे क्लियर करने के लिए उम्मीदवारों को दिन रात एक करने पड़ते हैं। आज हम आपको ऐसी IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लगातार असफलता मिलने के बाद भी खुद के हौसलों को डगमगाने नहीं दिया और IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा किया।

हम बात कर रहे हैं, अनुकृति शर्मा के बारे में, जिन्होंने इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में शामिल होने के लिए  नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) में एक सफल नौकरी को छोड़ दिया था। आइए जानते हैं, उनकी कहानी के बारे में।

 आईपीएस कैडर सहित भारत के ग्रुप ‘A’ अधिकारियों का चयन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा प्रशासित सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के माध्यम से किया जाता है। राजस्थान के  जयपुर से, अनुकृति शर्मा यूपीएससी के 2020 बैच के उम्मीदवारों में शामिल हुईं थी। उनका शैक्षणिक करियर जयपुर के इंडो भारत इंटरनेशनल स्कूल से शुरू हुआ और बाद में उन्होंने बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) की डिग्री हासिल करने के लिए कोलकाता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में एडमिशन लिया था।

अनुकृति के जीवन में 2012 मे एक ऐसा मोड़ आया जब उन्हें राइस यूनिवर्सिटी में  volcano research in Houston में पीएचडी करने का प्रस्ताव मिला था।  जब वह अपनी पीएचडी. की पढ़ाई कर रही थी, तब उसे नासा संस्थान में एक अच्छे पद पर नौकरी का ऑफर दिया था। जहां उन्हें  ज्वालामुखियों पर रिसर्च के लिए अपना योगदान देना था। इस पद के लिए हर महीने 2 लाख रुपये सैलरी दी जाती थी। नासा की ओर से सैलरी और नौकरी अच्छी थी, लेकिन इन सब के बावजूद उन्होंने भारत लौटने का फैसला किया और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।

आईपीएस अधिकारी बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने साल 2014 में यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी जिसके बाद साल  2015 में प्रारंभिक परीक्षा दी थी। जिसमे उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मुख्य परीक्षा उनकी अच्छी नहीं गई थी। पहले प्रयास मे वह असफल रही और दूसरे प्रयास में भी उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा था। दो प्रयासों मे फेल होने के बाद वह अपने तीसरे प्रयास में इंटरव्यू राउंड तक पहुंची, लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में वह तीसरे प्रयास में असफल रही थी। चौथे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा तो पास कर ली थी, लेकिन IPS बनने का सपना पूरा नहीं कर पाई थी। जिसके बाद उन्होंने दोबार IPS बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा में बैठने का प्रयास किया औऱ सालों की मेहनत पांचवें प्रयास में रंग लाई। उन्होंने 138वीं रैंक के साथ परीक्षा पास की थी और अपना IPS अधिकारी बनने का सपना पूरा कर लिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *