IPS officer After 10th know which Stream best for Indian Police Service in 11th 12th class – कक्षा 10वीं के बाद IPS अधिकारी बनने के लिए जानें- कौनसी स्ट्रीम होगी बेस्ट , Education News

ऐप पर पढ़ें

IPS officer After 10th: कहते हैं, करियर एक दिन में नहीं बनता है, इसके लिए कई सालों की तैयारी करनी पड़ती है। अगर आप 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और भविष्य में इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) अधिकारी बनना चाहते हैं, तो यह सलाह दी जाती है कि आप 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए जो भी स्ट्रीम चुनें, उसमें आपकी रुचि होनी चाहिए। हालांकि आईपीएस अधिकारी बनने के लिए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में से किसी खास स्ट्रीम की आवश्यकता नहीं है, कोई भी छात्र किसी भी स्ट्रीम को चुनकर भविष्य में IPS अधिकारी बनने की इच्छा रख सकता है। लेकिन कुछ स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स ऐसे होते हैं,  जिन्हें पढ़कर आप अपने भविष्य के करियर के लिए एक मजबूत नींव प्रदान कर सकते हैं। कक्षा 10वीं के बाद छात्र स्ट्रीम को लेकर काफी टेंशन में रहते हैं, इस लेख के माध्यम से हम छात्रों की टेंशन को कम करने की मदद करेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं।

साइंस स्ट्रीम- यदि आपकी रुचि फोरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी जैसे विषयों में हैं, या यदि आप साइबर सिक्योरिटी जैसे पुलिसिंग के कुछ टेक्निकल फील्ड में स्पेशलाइजेशन हासिल करने की  इच्छा रखते हैं, तो आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी या मैथेमेटिक्स जैसे विषयों के साथ साइंस स्ट्रीम चुन सकते हैं।

आर्ट्स स्ट्रीम-  आर्ट्स स्ट्रीम इतिहास, पॉलिटिकल साइंस,सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी जैसे विषयों को पढ़ने का मौका मिलता है। ये सभी विषय सामाजिक मुद्दों, शासन और मानव व्यवहार की बेहतर समझ प्रदान करते हैं। किसी भी उम्मीदवार की ये नॉलेज कानून प्रवर्तन (law enforcement) के फील्ड में काम आ सकती है।

कॉमर्स स्ट्रीम-  कॉमर्स स्ट्रीम के अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स और बिजनेस स्टडीज जैसे विषयों के माध्यम से फाइनेंस और बिजनेस पर फोकस किया जाता है। बता दें, फाइनेंशियल क्राइम से निपटने या पुलिस बजट को मैनेज करते समय इन विषयों के माध्यम से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, इकोनॉमिक पॉलिसी, बिजनेस ऑपरेशन के बारे में जाना जा सकता है।

कौनसी स्ट्रीम रहेगी बेस्ट?

किसी भी स्ट्रीम का चयन ये छात्र कि पर्सनल चॉइस पर निर्भर करता है। IPS अधिकारी कई एजुकेशनल बैकग्राउंड से आते हैं, ऐसे में छात्रों को उस स्ट्रीम को अपनाना चाहिए, जिन विषयों को पढ़ने में उन्हें मजा आए। बता दें, IPS अधिकारी बनने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज एग्जाम (CSE) को पास करना होता है, जिसमें रैंक के आधार पर IPS अधिकारी के पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *