ipl team srh owner kavya maran marriage with anirudh ravichander music composer reacts on rumours

Kavya Maran Marriage: सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन को लेकर एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि काव्या जल्द ही शादी करने जा रही हैं. उनके होने वाले पति अनिरुद्ध रविचंदर हैं, जो फेमस म्यूजिक कंपोजर हैं. अब इस पर किसी और की नहीं बल्कि खुद अनिरुद्ध की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसकी सच्चाई सबको बता दी है.

काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक की बेटी हैं, जो आईपीएल के ऑक्शन से लेकर टीम के हर मैच में नजर आती हैं. 2024 की रनर-अप हैदराबाद इस बार लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. काव्या की बात करें तो इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. वह सिर्फ आईपीएल मैचों के दौरान ही नजर आती हैं.

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि दोनों को एक डिनर डेट पर देखा गया. कहा गया कि पिछले 1 साल से काव्या और अनिरुद्ध डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं.

अनिरुद्ध ने तोड़ी चुप्पी

म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर पर चुप्पी तोड़ी है और इसे सिर्फ अफवाह बताया है. उन्होंने लिखा, “शादी आह? Lol… चिल आउट. और प्लीज इन अफवाओं को फैलाना बंद करो.”

कौन हैं अनिरुद्ध रविचंदर

अनिरुद्ध साउथ के एक मशहूर म्यूजिक कंपोजर हैं. उनके पिता अभिनेता रवि राघवेंद्र और माता क्लासिकल डांसर लक्ष्मी है. सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता अनिरुद्ध की मौसी हैं. उन्होंने ‘जवान’ मूवी के साथ बॉलीवुड में एंट्री की, इससे पहले उन्होंने ‘कोलावेरी डी’ से प्रसिद्धि पाई थी.

काव्या मारन भी किसी स्टार से कम नहीं हैं, वह आईपीएल मैचों के दौरान लगातार सुर्ख़ियों में रहती हैं. उनके रिएक्शन के वीडियो या फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. काव्या सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी हैं.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *