IPL Points Table 2024 Update; Orange Cap Purple Cap | DC Lucknow Supergiants | IPL 2024 का गणित: LSG टॉप-3 से बाहर, गेंदबाजों में बुमराह, बैटर्स में विराट नंबर-1; आज नंबर-5 पर आ सकता है पंजाब

स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को 6 मैच में दूसरी जीत मिली। टीम ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को उसी के होमग्राउंड पर 6 विकेट से हराया। इस हार से LSG पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर होकर चौथे नंबर पर पहुंच गई।

दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स 4 पॉइंट्स के साथ 9वें नंबर पर पहुंची, इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान हुआ और टीम 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी नंबर पर पहुंच गई। आज टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला 8वें नंबर पर मौजूद पंजाब किंग्स से होगा। RR को हारकर PBKS मुंबई से आगे निकल कर टॉप-5 में भी आ सकती है।

17वें सीजन में RCB के विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन है, वहीं MI के जसप्रीत बुमराह 10 विकेट के साथ गेंदबाजों में टॉप पर हैं।

दूसरी जीत से RCB के आगे हुई दिल्ली
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 168 रन का टारगेट 18.1 ओवर में हासिल किया। LSG ने होमग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 94 रन के स्कोर अपने 7 विकेट गंवा दिए। यहां से भी टीम ने 167 का स्कोर खड़ा किया लेकिन यह स्कोर दिल्ली के लिए काफी नहीं साबित हुआ।

  • दिल्ली की गुरुवार को दूसरी जीत रही, इससे पहले टीम ने विशाखापट्टनम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराया था। अब DC के 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स और रनरेट में RCB से आगे निकल गई। पंजाब और मुंबई के भी 4-4 पॉइंट्स ही हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण दिल्ली 9वें नंबर पर है।
  • होमग्राउंड पर सीजन में पहली हार के बाद लखनऊ को नुकसान हुआ। टीम को 5 मैचों में दूसरी हार मिली, इससे पहले टीम को राजस्थान से भी हार मिली थी। अब LSG 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर खिसक गई। LSG के अलावा CSK और KKR के भी 6-6 पॉइंट्स हैं, लेकिन दोनों टीमें बेहतर रन रेट के कारण टॉप-3 में है। वहीं SRH और GT खराब रन रेट के कारण 6-6 पॉइंट्स के बावजूद LSG से नीचे है।

आज पंजाब के पास टॉप-5 में पहुंचने का मौका
IPL के 17वें सीजन में आज (शनिवार) पंजाब किंग्स का सामना टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुकाबला मुल्लांपुर में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। पंजाब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार से 4 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर है। मुंबई के भी इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन खराब रन रेट के कारण पंजाब नीचे है।

आज अगर पंजाब को जीत मिली तो टीम 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। टीम का रन रेट छठे नंबर पर मौजूद गुजरात से बेहतर है। वहीं 80 से ज्यादा रन के अंतर से जीतने पर पंजाब SRH को पीछे कर 5वें नंबर पर भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 8वें नंबर पर ही रहेगी।

राजस्थान हारकर भी नंबर-1 पर ही रहेगी
राजस्थान रॉयल्स के 5 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स है। टीम टॉप पर है और आज का मुकाबला हारने पर भी टीम पहले नंबर पर ही रहेगी। क्योंकि उनसे नीचे 5 टीमों के 6-6 पॉइंट्स ही हैं। वहीं पंजाब को हराकर राजस्थान 10 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।

ऑरेंज कैप में विराट ही टॉप पर
RCB के विराट कोहली 6 मैच में 319 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं, उनके पास ऑरेंज कैप है। दिल्ली के ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स शुक्रवार के मैच के बाद छठे और 7वें नंबर पर पहुंच गए। आज RR के रियान पराग 59 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। संजू सैमसन भी 74 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं।

टॉप-5 बॉलर्स में खलील की एंट्री हुई
दिल्ली के लेफ्ट आर्म पेसर खलील अहमद ने शुक्रवार को 2 विकेट लिए। उनके अब 6 मैचों में 9 विकेट हो गए और वह पर्पल कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंच गए। पहले नंबर पर MI के जसप्रीत बुमराह हैं, उनके नाम 10 विकेट हैं। आज RR के युजवेंद्र चहल एक विकेट लेकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं। पंजाब के अर्शदीप सिंह भी 3 विकेट लेकर टॉप पर आ सकते हैं।

सिक्स हिटर में स्टब्स नंबर-4 पर आए
टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर में दिल्ली के ट्रिस्टन स्टब्स चौथे नंबर पर पहुंच गए, उनके 6 मैचों में 15 सिक्स हो गए। वहीं LSG के निकोलस पूरन पांचवें नंबर पर पहंच गए। उनके भी 15 ही सिक्स हैं लेकिन बेहतर स्ट्राइक रेट के कारण स्टब्स आगे हैं। SRH के हेनरिक क्लासन 17 सिक्स लगाकर टॉप पर हैं, आज RR के रियान पराग एक ही छक्का लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

पृथ्वी शॉ चौके लगाने में चौथे नंबर पर आए
दिल्ली के पृथ्वी शॉ ने लखनऊ के खिलाफ 6 चौके लगाए, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 20 चौके हो गए। टूर्नामेंट के बाउंड्री मास्टर्स में वह चौथे नंबर पर पहुंच गए। विराट कोहली 29 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं। आज RR के कप्तान संजू सैमसन 6 चौके लगाकर कोहली से आगे निकल सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *