IPL LSG Captain KL Rahul Updates On Mayank Yadav Injury | IPL | केएल राहुल ने मयंक की चोट पर दी अपडेट: पेसर के पेट में खिंचाव, हम नहीं चाहते जल्दबाजी में वापसी करें

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मयंक यादव इस सीजन IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। - Dainik Bhaskar

मयंक यादव इस सीजन IPL में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं।

IPL के 17 वें सीजन में शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट की वजह से मैच नहीं खेल सके।

मैच के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने तेज गेंदबाज मयंक यादव के चोट को लेकर अपडेट देते हुए कहा कि मयंक की चोट उतनी गहरी नहीं है। वो ठीक हैं, लेकिन हम नहीं चाहते कि वो जल्दबाजी में मैदान पर वापसी करें। वो युवा हैं और हमें उनका ध्यान रखना है। वो मैच खेलने के लिए बेकरार हैं, लेकिन हमें उन्हें रोकना पड़ रहा है। हो सकता है कि वो एक-दो मैच और नहीं खेले।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में हो गए थे चोटिल
मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने इस सीजन के तीसरे मैच में केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे और उसके बाद पेट में खिंचाव की वजह से मैदान से बाहर चले गए थे और फिर उन्होंने मैच में गेंदबाजी नहीं की थी।

पंजाब किंग्स के खिलाफ किंग्स के खिलाफ मैच में किया था डेब्यू
मयंक ने IPL के इस सीजन में लखनऊ सुपर जांयट्स की ओर से डेब्यू किया था। वे अब तक इस सीजन में केवल 3 ही मैच खेल पाए हैं। उन्होंने अपने तीन ही मैच से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। वे IPL के इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। वह 3 मैचों में 6 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं।

मयंक ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में डेब्यू किया और 150 किमी प्रति घंटे (KMPH) की स्पीड को आसानी से पार कर लिया। उन्होंने अपने दूसरे IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 14 रन देकर तीन विकेट लिए और 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी भी की, जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद है। मयंक ने पिछले मैच में पंजाब की टीम के खिलाफ फेंकी गई 155.8 गेंद के अपने रिकॉर्ड को बेहतर किया।

मयंक पंजाब और बेंगलुरु दोनों के खिलाफ मैच में प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए थे। वे लीग के इतिहास में करियर के पहले दो मैचों में लगातार दो प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले क्रिकेटर बने।

LSG को दिल्ली के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार
मयंक की गैर मौजूदगी में लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने आयुष बदोनी के अर्धशतक की मदद से 7 विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैगर्क के IPL डेब्यू पर अर्धशतक की मदद से दिल्ली ने 18.1 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *