IPL CSK vs RCB Playing XI: चेन्नई सुपरकिंग्स को न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों पर भरोसा, बेंगलुरू कन्फ्यूज!

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 का इंतजार खत्म हुआ. चंद घंटे बाद आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से है. दोनों ही टीमें आईपीएल इतिहास की अपने सबसे बड़े बदलाव के साथ उतर रही हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने जहां अपने जादुई कप्तान एमएस धोनी को बदल दिया है तो विराट कोहली की टीम ने अपना नाम बदलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कर लिया है. पहले उसका नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर था.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल इतिहास में सिर्फ दूसरी बार अपना कप्तान बदला है. पहली बार जब उसने 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया तो बुरी तरह फ्लॉप रही. इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने एमएस धोनी को फिर से कप्तान बनाया और 2023 में खिताब भी जीता.

IPL की अकेली टीम, जिसमें ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका-वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं, फिर भी थर्राते हैं विरोधी

हर फ्रेंचाइजी का किसी कप्तान या खिलाड़ियों पर खास भरोसा होता है. जैसे कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बारे में सबको पता है कि इस टीम ने हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज से ज्यादा न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों को पसंद किया है. चेन्नई की टीम में ऑस्ट्रेलिया या वेस्टइंडीज का एक भी खिलाड़ी नहीं है.

चेन्नई सुपरकिंग्स की मौजूदा टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें से 4 खिलाड़ी डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर न्यूजीलैंड के हैं. इनमें से 2 या तीन प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं. चेन्नई की टीम में अन्य चार विदेशी श्रीलंका, बांग्लादेश और इंग्लैंड के क्रिकेटर हैं. सीएसके की टीम में श्रीलंका के मथीशा पथिराना, महेश तीक्षणा, इंग्लैंड के मोईन अली और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान भी शामिल हैं.

ऋतुराज से पहले किसकी-किसकी कप्तानी में आईपीएल खेल चुके धोनी, क्या आप जानते हैं ये 2 नाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की बात करें तो इस टीम ने पहले तो ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को वरीयता दी है. लेकिन इस बार थोड़ा कन्फ्यूजन दिखता है. आरसीबी में इस बार 8 विदेशी क्रिकेटरों में से सबसे अधिक 3 इंग्लैंड के हैं. ये खिलाड़ी हैं विल जैक्स, रीस टॉपली, टॉम कुरेन. लेकिन इन तीनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी मुश्किल है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ दो खिलाड़ी हैं और दोनों का ही मैच में उतरना तय है. मौजूदा टीम के कप्तान दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसी हैं, जो खेलेंगे ही. टीम में एक-एक खिलाड़ी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के भी हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (इम्पैक्ट प्लेयर सहित): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन (इम्पैक्ट प्लेयर सहित): फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, विजयकुमार विशक/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ/लॉकी फर्ग्युसन/रीस टॉपली.

Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2024, Royal Challengers Bangalore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *