IPL 2025 Mega Auction; BCCI | Indian Premier League Players Retention | 8 खिलाड़ी रिटेन करना चाहती हैं IPL टीमें: मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में, पर्स की रकम बढ़ाने की मांग

स्पोर्ट्स डेस्क38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
16 अप्रैल को अहमदाबाद में IPL टीमों के मालिकों की बैठक होगी। - Dainik Bhaskar

16 अप्रैल को अहमदाबाद में IPL टीमों के मालिकों की बैठक होगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीमों के मालिकों की एक बैठक बुलाई है, जो 16 अप्रैल को अहमदाबाद में होगी। मीटिंग में इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन और प्लेयर रिटेंशन नंबर पर चर्चा होगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इस पर IPL टीम मालिकों के अलग-अलग विचार हैं। नंबर पर कोई स्पष्ट सहमति नहीं है और माना जा रहा है कि BCCI इस पर बातचीत करना चाहता है।

BCCI के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, चीजें अभी शुरुआती स्टेज पर हैं। BCCI लीग को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसमें प्लेयर रिटेंशन अहम है। ज्यादातर टीम मालिक इस फैसले के समर्थन में हैं कि वह मेगा ऑक्शन से पहले 8 प्लेयर्स को रिटेन कर पाएं।

IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर 2023 को दुबई में हुआ था।

IPL 2024 के लिए मिनी ऑक्शन दिसंबर 2023 को दुबई में हुआ था।

क्या है खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम?
अभी नीलामी के लिए रिटेन के नियम के मुताबिक एक टीम ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। वहीं एक खिलाड़ी को राइट टु मैच (RTM) कार्ड के साथ अपने साथ जोड़ा जा सकता था। ऐसे में टीमों को पांच खिलाड़ियों को रिटेन का मौका मिलता है। किसी भी टीम को अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत है।

टीमें पर्स की रकम भी बढ़ाना चाहती हैं
इसके अलावा टीमें ने ऑक्शन पर्स भी बढ़ाना चाहती हैं। अभी मेगा ऑक्शन में प्रत्येक टीम के पास नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए रहते हैं। फ्रेंचाइजी इसे 90 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करना चाहती हैं।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…

IPL 2024 का गणित:पर्पल कैप में नंबर-3 पर पहुंचे अर्शदीप; आज गुजरात के पास टॉप-5 में आने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स को तीसरी हार मिली। टीम को मोहाली में उसी के होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद पॉइंट्स टेबल में SRH नंबर-5 और PBKS नंबर-6 पर ही बरकरार है। हालांकि, हैदराबाद के 2 पॉइंट्स जरूर बढ़ गए। पूरी खबर…

IPL में 8वीं बार स्टंपिंग हुए धवन:भुवनेश्वर ने फेंका 13वां मेडन ओवर, SRH को मिली सबसे छोटी जीत; टॉप रिकॉर्ड्स

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में पंजाब को 29 रन चाहिए थे, टीम 26 रन बना सकी और करीबी मुकाबला गंवा दिया। मंगलवार को मोहाली में पंजाब की शुरुआत इस हार की बड़ी वजह रही, टीम ने पावरप्ले में सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाया। पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *