Ipl 2024:kkr Vs Srh Harshit Rana Fined By Ipl For His Agressive Send Off To Mayank Agrawal – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2024:KKR vs SRH Harshit rana fined by IPL for his agressive send off to Mayank agrawal

आईपीएल केकेआर बनाम हैदराबाद हर्षित राणा
– फोटो : IPL

विस्तार


कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने फाइनल ओवर में शानदार गेंदबाजी कर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को जीत दिलाई, लेकिन मैच के दौरान उन्होंने दो बार अपना आपा खोया और ऐसी शर्मनाक हरकत की जिसके कारण उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। हर्षित केकेआर के लिए फाइनल ओवर के हीरो बनकर उभरे थे। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और हेनरिच क्लासेन को आउट करने के बाद दोनों खिलाड़ियों को जिस तरह का सैंड-ऑफ दिया उससे वह परेशानी में घिर गए। हर्षित के दम पर कोलकाता ने शनिवार रात खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हराकर आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *