IPL 2024 Yuvraj student Abhishek Sharma have best batting strike rate in this season Sunil Narine and Heinrich Klaasen behind

Best Batting Strike Rate In IPL 2024: आईपीएल 2024 में अब तक काफी ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली है. इसी सीज़न टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल भी देखने को मिला, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. अब हैदराबाद का ही एक बल्लेबाज़ बल्ले से ऐसा कहर बरपा रहा है कि उसके स्ट्राइक रेट के आगे ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले सुनील नरेन और हेनरिक क्लासेन भी फीके दिख रहे हैं. हैदराबाद का यह बैटर युवराज सिंह का शिष्य और गुरु की तरह लेफ्टी खेलता भी है. 

हम बात कर रहे हैं हैदराबाद के लिए इस सीज़न टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा की. हैदराबाद ने सीज़न का चौथा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेला. मुकाबले में हैदराबाद ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी का अहम योगदान रहा. अभिषेक ने 12 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 308.33 का रहा. इस तेज़ तर्रार पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. 

आईपीएल के इस सीज़न कम से कम 50 गेंदें खेल चुके बल्लेबाज़ों में अभिषेक शर्मा का स्ट्राइक सबसे बेहतरीन है. वह 217.56 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. हैदराबाद के बैटर ने 4 मैचों 161 रन स्कोर कर लिए हैं. बेस्ट स्ट्राइक रेट की इस लिस्ट में कोलकाता के सुनील नरेन दूसरे और हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन तीसरे नंबर पर हैं. 

आईपीएल 2024 में बेस्ट बैटिंग स्ट्राइक रेट (कम से कम 50 गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज़)

  • 217.56 – अभिषेक शर्मा (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • 206.15 – सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
  • 203.44 – हेनरिक क्लासेन (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • 180.64 – ट्रैविस हेड (सनराइजर्स हैदराबाद)
  • 175.90 – निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)

अब तक ऐसा रहा अभिषेक का टी20 करियर 

बता दें कि अभिषेक ने अब तक अपने टी20 करियर में 92 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 90 पारियों में बैटिंग करते हुए 30.10 की औसत और 148.98 के स्ट्राइक रेट से 2348 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा बॉलिंग में 30 विकेट चटकाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें…

अभिषेक शर्मा की बैटिंग देख पैट कमिंस को भी लगा डर! जानिए CSK को हराने के बाद क्या बोले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *