उम्मीद है कल आपने MS Dhoni की शानदार बल्लेबाज़ी देखी होगी, फैन को जिस चीज़ का इंतज़ार था वो कल उन्हने देख लिया, चलिए खैर अब आज के मुक़ाबले की बात करते हैं, आज है IPL का 14वां मुकाबला Mumbai Indians और Rajasthan Royals का मुक़ाबला मुंबई के Wankhede Stadium में खेला जायेगा, मुंबई के घर ने इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है आज आपको कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, वही दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। हलाकि अभी तक राजस्थान रॉयल्स ने अपने सभी मुकाबले होम ग्राउंड सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले हैं, इस सीजन में ये पहला मैच होम ग्राउंड से बाहर होने जा रहा है।
IPL 2024: Will Mumbai or Rajasthan’s princely states be able to register their first win? Today they will play their third game!
