IPL 2024 Team KKR Playing 11 Player List SWAT Analysis | IPL Match | KKR की स्ट्रेंथ एंड वीकनेस: स्टार्क फास्ट बॉलिंग में धार लाएंगे, टीम में रिंकू-रसेल और सॉल्ट जैसे फिनिशर हैं; ओपनिंग कमजोर

कोलकाता5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 23 मार्च को अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मैच खेलेगी। पिछले सीजन में प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। टीम ने आखिरी खिताब 2014 में जीता था।

इंग्लिश बैटर जेसन रॉय के मौजूदा सीजन से हटने के बाद टीम के सामने एक बार फिर ओपनिंग की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में कप्तान श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे पर टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी। पिछले ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 31.35 करोड़ रुपए खर्च करके 4 विदेश सहित 10 खिलाड़ी खरीदे थे। इनमें 7 कैप्ड और 3 अनकैप्ड शामिल हैं।

रॉय-एटकिंसन इस सीजन से हटे; पांडे टॉप ऑर्डर संभालेंगे
इस सीजन में कोलकाता के पास मजबूत मिडिल ऑर्डर, बेहतरीन ऑलराउंडर्स और धारदार बॉलिंग अटैक है। टीम का टॉप ऑर्डर स्ट्रगल कर सकता है। मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनिल नरेन जैसे बैटर हैं। टॉप ऑर्डर में कप्तान श्रेयस अय्यर मनीष पांडे और वेंकटेश के साथ कमान संभाल सकते हैं।

गेंदबाजी में गस एटकिंसन की जगह दुष्मंथा चमीरा को शामिल किया गया है, मिचेल स्टार्क पहले से मौजूद हैं। वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकरिया जैसे गेंदबाज हैं।

पॉसिबल प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, सुनील नरेन, सुयश शर्मा, वरुण वक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे।

स्ट्रेंथ

  • अय्यर-पांडे के आने से बैटिंग मजबूत कप्तान श्रेयस अय्यर इस सीजन में चोट से वापसी कर रहे हैं और फ्रेंचाइजी ने पिछली नीलामी में मनीष पांडे को खरीदा है। ये दोनों टीम की बैटिंग को मजबूती दे रहे हैं।
  • मिडिल ऑर्डर में कई पावर हिटर कोलकाता का मिडिल ऑर्डर शानदार दिख रहा है। इसमें सुनील नरेन, शेरफन रदरफोर्ड और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे नाम हैं। मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, फिल सॉल्ट जैसे पावर हिटर हैं। जो मैच फिनिश कर सकते हैं।
  • स्टार्क अंतर पैदा करेंगे टीम के पास मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा जैसे तेज गेंदबाज हैं। साथ ही वरुण चक्रवर्ती अफगानी स्पिनर मजीब उर रहमान के साथ स्पिन गेंदबाजी संभाल रहे हैं।

वीकनेस

  • स्पेशलिस्ट ओपनर्स नहीं इंग्लिश बैटर जेसन रॉय के हटने के बाद कोलकाता के पास स्पेशलिस्ट ओपनर्स नहीं है। ऐसे में टीम को वैकल्पिक खिलाड़ियों से काम चलाना होगा। टीम के ओपनर्स पिछले दो सीजन से स्ट्रगल कर रहे हैं।
  • बैकअप पेसर कमजोर हैं, एटकिंसन हटे टीम के बैकअप पेसर्स कमजोर हैं। मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा खेल रहे हैं। लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में पेस अटैक संकट में आ सकता है। इंडियन बॉलिंग लाइन में अनुभव की कमी नुकसान पहुंचा सकती है।
  • अय्यर की फॉर्म कप्तान श्रेयस अय्यर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनकी फॉर्म और फिटनेस चिंता का विषय है। पिछले दिनों अय्यर ने पीठ में परेशानी के कारण एक रणजी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था, जबकि NCA की टीम उन्हें फिट घोषित कर चुकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *