अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) मैच में रविवार को यहां गुजरात टाइटंस को सात विकेट से शिकस्त दी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट पर 162 रन पर रोकने के बाद गुजरात टाइटंस ने पांच गेंद शेष रहते तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 45 जबकि डेविड मिलर ने नाबाद 44 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
SRH ने बनाए थे 162 रन
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए है। अब गुजरात को मैच जीतने के लिए 120 गेंदों में 164 रन बनाने पड़ेंगे। हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने 29 रन बनाए। जिनमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है। टीम कि तरफ से अब्दुल समद ने भी 29 रनों का योगदान दिया। वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि उमेश यादव, नूर अहमद, उमरजई और राशिद खान ने एक-एक विकेट मिला।
Big second half coming up in Ahmedabad 👊🔥#PlayWithFire #GTvSRH pic.twitter.com/4EKXe1VXjU
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 31, 2024
SRH का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने रविवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने स्पेंसर जॉनसन और साई किशोर की जगह नूर अहमद और दर्शन नालकंडे को टीम में शामिल किया है। सनराइजर्स की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया।
Sunrisers Hyderabad has won the toss and choose to bat first!
.
.
.#SRH #Sunrisershyderabad #IPL pic.twitter.com/ywTqW4Z5KO— SunRisers OrangeArmy Official (@srhfansofficial) March 31, 2024
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट