हैदराबाद12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डेल स्टेन साल 2022 में हैदराबाद के साथ बतौर बॉलिंग कोच बने थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को नए बॉलिंग कोच की तलाश करनी होगी। टीम के बॉलिंग कोच डेल स्टेन इस सीजन से ब्रेक ले रहे हैं। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ब्रेक के लिए परमीशन मांगी है। वे अगले सीजन से वापसी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं, फ्रेंचाइजी ऑस्ट्रेलिया को वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले पैट कमिंस को टीम का नया कप्तान बना सकती है। IPL का मौजूदा सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है। हैदराबाद का पहला मैच 23 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स से कोलकाता में होगा।

हेड कोच पर नया बॉलिंग कोच चुनने की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के लिए नया बॉलिंग कोच चुनने की जिम्मेदारी हेड कोच डेनियल विटोरी पर है। हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दिया है।
2022 में फ्रेंचाइजी से जुड़े थे स्टेन
साल 2022 में डेल स्टेन ने बतौर बॉलिंग कोच सनराजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी में वापसी की थी। इससे पहले, वे RCB और हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
हैदराबाद की फ्रेंचाइजी से जुड़ने के बाद स्टेन ने उमरान मलिक को डेवलप किया। उमरान को हाल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से तेज गेंदबाज का अनुबंध मिला है।
कमिंस को कप्तान बनाया जा सकता है
लीग के मौजूदा सीजन में फ्रेंचाइजी पैट कमिंस को नया कप्तान बना सकती है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को फ्रेंचाइजी ने दुबई में पिछली नीलामी में 20.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे इंटरनेशनल कप्तान के रूप में स्थापित हैं और पिछले एक-डेढ़ साल में कंगारू टीम को दो ICC ट्रॉफी जिता चुके हैं। साथ ही वे ऑस्ट्रेलियाई टीम में विटोरी के साथ काम करते हैं।
दूसरी ओर, एडेन मार्कराम ने पिछले सीजन में टीम को कोई खास सफलता नहीं दिला सके हैं। हालांकि, मार्कराम ने SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को चैंपियन बनाया था।