IPL 2024 | SRH को लगा बड़ा झटका, IPL के पूरे सत्र से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा, जानें वजह

Wanindu Hasaranga

Loading

नवभारत डिजिटल टीम: सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा था कि हसरंगा बीच आईपीएल में वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब ये साफ हो गया है वह पूरे सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।

श्रीलंकाई खिलाड़ी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। इसी साल आईपीएल नीलामी में उन्हें SRH ने अपने टीम का हिस्सा बनाया था। हसरंगा आईपीएल में अब तक 26 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें बतौर गेंदबाज 8.13 की इकॉनमी और 21.37 की एवरेज से 35 विकेट अपने झोली में डाल चुके हैं। हालांकि, हसरंगा आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। वानिंदु हसरंगा के नाम आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर 98.63 की स्ट्राइक रेट और 7.2 एवरेज से महज 72 रन दर्ज है।

बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की तो, पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये टीम आईपीएल के प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है। टीम को 2 मैचों में जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अब सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 अप्रैल को खेलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *