IPL 2024 Shardul Thakur Said About His Team Chennai Super Kings They Backed Me

Shardul Thakur CSK IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए सभी टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी. अगर भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उन्हें भी अच्छी रकम मिली है. शार्दुल की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हुई है. शार्दुल ने हाल ही में सीएसके की तारीफ की है. उन्होंने बताया कि कैसे मुश्किल परिस्थिति में टीम ने साथ दिया था. शार्दुल का कहना है कि टीम ने उनका हमेशा सपोर्ट किया है.

इंडिया टुडे पर छपी एक खबर के मुताबिक शार्दुल ने कहा, ”वे बतौर प्लेयर मुझ पर भरोसा करते हैं और पसंद करते हैं. जब मैं 2018 से 2021 के बीच तक खेला तब उन्होंने मुझ पर काफी इनवेस्ट किया. उन्होंने कई मैचों में खेलने का मौका दिया. मैंने आईपीएल में काफी उतार-चढ़ाव देखा है. लेकिन टीम ने हमेशा मेरा साथ दिया. हम एक फाइनल मैच हार गए थे. इसमें मेरा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था. लेकिन इसके बावजूद सभी ने मेरा साथ दिया.”

शार्दुल का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभा चुके हैं. शार्दुल चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रह चुके हैं. चेन्नई ने शार्दुल ठाकुर को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए में खरीदा था. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. शार्दुल को सनराइजर्स हैदराबाद भी खरीदना चाहती थी. हैदराबाद ने आखिरी बोली 3.80 करोड़ रुपए की लगाई थी. लेकिन इसके बाद सीएसके ने बाजी मार ली थी.

अगर शार्दुल ठाकुर के आईपीएल प्रदर्शन को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने अब तक खेले 86 मैचों में 89 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 36 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. शार्दुल बैटिंग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक लगाया है.

यह भी पढ़ें : Mitchell Starc: आईपीएल 2015 में आखिरी बार दिखे थे मिचेल स्टार्क, फिर 7 सीजन क्यों नहीं खेले? खुद बताई वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *