IPL 2024 Schedule | IPL के पहले 21 मैचों का शेड्यूल आया सामने, CSK और RCB के बीच 22 मार्च को होगा पहला मुकाबला

IPL 2024 schedule announced for first 21 matches till April 7

आईपीएल 2024 (PIC Credit: Social MediaP

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले 21 मैचों का शेड्यूल (IPL 2024 Schedule) रिलीज कर दिया गया है। आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाएगा। आईपीएल का यह शेड्यूल 7 अप्रैल के मुकाबलों तक आया है। आईपीएल का ओपनिंग मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। 

आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहले 21 मैचों (22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल) का शेड्यूल का ऐलान किया गया है। आईपीएल 2024 का ओपन‍िंग मैच 22 मार्च को जबकि इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की उम्मीद है। 

2024 के आईपीएल में 74 मैच खेले जाएंगे। पिछले साल आईपीएल 60 दिनों तक खेला गया था, इस बार मैच 67 दिनों तक खेले जाएंगे। आम चुनाव के की वजह से आईपीएल के शेड्यूल में एक हफ्ते का विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें

जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में पेश किया जाएगा। सबसे पहले आईपीएल के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी, इसके बाद आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आईपीएल के दूसरा शेड्यूल पेश किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *