Ipl 2024 Rr Vs Rcb Live Streaming Telecast Channel: Rajasthan Vs Bangalore Weather Jaipur Stadium Pitch Report – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2024 RR vs RCB Live Streaming Telecast Channel: Rajasthan vs Bangalore Weather Jaipur Stadium Pitch Report

राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव प्रसारण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। आरसीबी आईपीएल के 17वें सीजन में अपना पांचवां मैच खेलेगी, राजस्थान अपना चौथा मैच खेलेगी। राजस्थान ने अब तक खेले तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, आरसीबी ने चार मैचों में सिर्फ एक में जीत का स्वाद चखा है।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार रही है। इस पिच पर बल्लेबाजों का गेंद से अच्छा संपर्क देखने को मिलता है। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करना टीमों के लिए फायदेमंद रहता है। अब तक इस पिच पर आईपीएल के 54 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने 34 मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 160 रन का है। राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए दो बार 197 रन का स्कोर बनाया है। 

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले के शुरू होने पर जयपुर में तापमान 32 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि, मैच खत्म होने तक इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। तापमान 27 डिग्री तक पहुंच सकता है। बारिश की संभावना नहीं है और आर्द्रता 31 प्रतिशत रहेगी। 

आइए जानते हैं आईपीएल के 17वें सीजन के 19वें मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी… 

कब है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 19वां मुकाबला?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स  के बीच आईपीएल 2024 का 19वां मुकाबला छह अप्रैल यानी शनिवार को खेला जाएगा। 

कहां खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच 19वां मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच लीग का 19वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 07:00 बजे होगा। 

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 इस प्रकार है

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मयंक डागर, रीस टॉप्ली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *