नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स ने टाटा आईपीएल के 27 वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। शिखर धवन की नेतृत्व वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। शिखर धवन चोट की वजह से पंजाब की टीम से बाहर हुए हैं। इस मुकाबले में सैम कर्रन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। राजस्थान ने चोटिल जोस बटलर और रविचंद्रन अश्विन की जगह रोवमैन पोवेल और तनुष कोटियान को मौका दिया है। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन भी चोटिल है और टीम इस मैच में सैम कुरेन के नेतृत्व में उतर रही है। अथर्व तायडे को शुरुआती एकादश में शामिल किया गया है जबकि टीम में लियाम लिविंगस्टोन की वापसी हुई है। बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, राजस्थान रॉयल्स पांच में से चार मुकाबले जीतकर पॉइंट्स पर पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स आठवे नंबर पर है।
🚨 Toss Update 🚨
Rajasthan Royals win the toss and elect to bowl against Punjab Kings.
Follow the Match ▶️ https://t.co/OBQBB75GgU#TATAIPL | #PBKSvRR pic.twitter.com/szFn2mFyel
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2024
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल