जयपुर:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ( Lucknow Super Giants ) को 20 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 20 ओवर में 173 रन ही बना सकी। केएल राहुल और निकोलस पूरन के अर्धशतक बेकार गए। एक समय पर कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रन की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया था। लेकिन टीम की जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए। केएल राहुल ने 44 गेंद में 58 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने 41 गेंद में 64 रन की पारी खेली।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 82) के अर्धशतक और उनकी रियान पराग (43) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंद में 93 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायट्स के खिलाफ चार विकेट पर 193 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 गेंद में 24 और ध्रुव जुरेल ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन का योगदान दिया। लखनऊ सुपर जायट्स के लिए नवीन उल हक ने 41 रन देकर दो जबकि मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक एक विकेट झटका।
193 to defend. How are we feeling, Royals fam? 🤯🔥
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2024
इससे पहले, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने रविवार को लखनऊ सुपर जायट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोट से वापसी कर लखनऊ की टीम की कमान संभाल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट और जोस बटलर तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा है।
Bol dena sabko, Sanju Samson pehli match mein toss jeeta hai 🔥😂 pic.twitter.com/IJrlriWf9n
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 24, 2024
राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान) (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान।
Match 4. Rajasthan Royals XI: Y. Jaiswal, J. Buttler, S. Samson (c & wk), R. Parag, S. Hetmyer, D. Jurel, R. Ashwin, S. Sharma, Y. Chahal, A. Khan, T. Boult https://t.co/MBxM7IvOM8 #TATAIPL #IPL2024 #RRvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, शिवम मावी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, शमार जोसेफ।
Match 4. Lucknow Super Giants XI: K.L. Rahul (c & wk), Q. de Kock, D. Padikkal, A. Badoni, M. Stoinis, N. Pooran (vc), K. Pandya, R. Bishnoi, M. Khan, N. ul-Haq, Y. Thakur https://t.co/MBxM7IvOM8 #TATAIPL #IPL2024 #RRvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2024