Site icon News Sagment

IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru RCB Captain Faf Du Plessis Flop In SA20

IPL 2024 Royal Challengers Bengaluru RCB Captain Faf Du Plessis Flop In SA20

RCB Captain Faf du Plessis Flop In SA20: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल की सबसे चर्चित टीमों में से एक है. टीम का अब तक कोई भी आईपीएल खिताब न जीत पाना चर्चाओं में बना रहता है. अब आईपीएल 2024 से (IPL 2024) पहले आरसीबी के कप्तान कप्तान फाफ डु प्लेसिस की खराब फॉर्म ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. इन दिनों खेले जा रहे एसए20 में फाफ डु प्लेसिस लगातार फ्लॉप दिख रहे हैं. 

डु प्लेसिस एसए20 में जोबर्ग सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे हैं. सुपर किंग्स की टीम के साथ-साथ कप्तान डु प्लेसिस भी बल्ले से फ्लॉप होते दिख रहे हैं. डु प्लेसिस ने अब तक टूर्नामेंट के पांच मैचो में बैटिंग कर ली है, जिसमें सिर्फ दो बार ही वो दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं. लेकिन 5 पारियों में सुपर किंग्स के कप्तान का हाई स्कोर सिर्फ 17 रन रहा है. डु प्लेसिस की खराब फॉर्म आरसीबी फैंस के लिए चिंता की बात है. 

डु प्लेसिस ने एमआई केपटाउन के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाए थे. इसके बाद से ही वो लय हासिल नहीं कर सके. फिर डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले में डु प्लेसिस 7 रनों पर ही आउट हो गए थे. इसके बाद पार्ल रॉयल्स के खिलाफ सुपर किंग्स के कप्तान 10, प्रोटियाज कैपिटल्स 9 और पार्ल रॉयल्स के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 17 रन ही बना सके. यानी, पिछली 5 पारियों में डु प्लेसिस ने 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. 

टीम का भी खराब है हाल 

डु प्लेसिस की कप्तानी वाली जोबर्ग सुपर किंग्स का हाल भी काफी खराब है. टीम अब पांच मैच खेल चुकी है और छठा पार्ल रॉयल्स के खिलाफ खेल रही है. अब तक खेले जा चुके पांच मुकाबले में सुपर किंग्स सिर्फ 1 मैच ही जीत सकी है, जबकि बारिश के चलते एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला. वहीं टीम 3 मुकाबले गंवा चुकी है. 

 

ये भी पढे़ं…

IND A vs ENG Loins: आकाशदीप और देवदत्त पडिक्कल ने उड़ाए अंग्रेज़ों के होश, एक ने गेंद तो दूसरे ने बल्ले से मचाया कोहराम

Exit mobile version