Ipl 2024: Rishabh Pant Appointed Delhi Capitals Captain, Dc Captain 2024 – Amar Ujala Hindi News Live

IPL 2024: Rishabh pant appointed Delhi capitals captain, DC captain 2024

ऋषभ पंत
– फोटो : BCC

विस्तार


भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्द ही क्रिकेट की पिच पर वापसी करेंगे। वे आईपीएल 2024 सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी संभालते दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने मंगलवार रात इसकी घोषणा की। पंत पिछले साल कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिस कारण पिछले आईपीएल सीजन में नहीं खेल सके थे। उनकी जगह आईपीएल 2023 में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली की कमान संभाली थी। अब पंत 15 महीने बाद मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें एक बार फिर टीम की कमान सौंप दी गई है। 

दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मीडिया रिलीज में कहा, हमें अपने कप्तान के रूप में पंत का स्वागत करते हुए एक बार फिर खुशी हो रही है। धैर्य और निडरता ने हमेशा उनके क्रिकेट ब्रांड को निर्धारित किया है। रिकवरी करते समय भी उन्होंने इसका प्रमाण दिया था। मैं उन्हें अपनी टीम के लिए खेलते देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। हम नए सीजन में नए जज्बे और प्रेरणा के साथ उतरेंगे। 

हाल ही में फिट घोषित किए गए थे

पंत 30 दिसंबर 2022 में दिल्ली से अपने घर जाते वक्त कार दुर्घटना के शिकार हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था। इलाज के बाद पंत लंबे समय तक बैंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन में रहे और कड़ी मेहनत करके उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया। हाल ही में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें फिट घोषित किया जिसके बाद पंत की मैदान पर वापसी सुनिश्चित हो गई। 

विशाखापत्तनम में टीम के ट्रेनिंग शिविर से जुड़े रहे

बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग शिविर के लिए विशाखापत्तनम में रहे। दिल्ली का पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा। दिल्ली के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि पंत इस टूर्नामेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। 

पंत की तैयारी से खुश हैं पोंटिंग

दिल्ली टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी पंत की तैयारी से संतुष्ट हैं। उन्होंने टीम के ट्रेनिंग शिविर के दौरान नेट्स पर पंत को खेलते देखा और उनकी बल्लेबाजी देखकर खुश नजर आए थे। पोंटिंग ने कहा, हमने पिछले साल पंत को काफी मिस किया। पंत टीम में काफी ऊर्जा भरते हैं और उनके चेहरे पर हमेशा हंसी रहती है। पंत हमेशा की तरह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *