नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के महोत्सव आईपीएल शुरुआत चुकी है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस लीग का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए है। मैच जीतने के लिए RCB को 177 रन चाहिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली बैटिंग करने मैदान पर उतरे, इसी दौरान कोहली का एक फैन सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान पर पहुंच गया और उनके पैर छू लिए। सुरक्षाकर्मियों के उसे मैदान के बाहर निकालने से विराट ने अपने फैन को गले लगाया।
क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली की फैन फॉलोइंग दुनिया में सबसे ज्यादा है। हालांकि, कई बार ऐसा हुआ है जब प्रशंसकों ने अपने पसंदीदा क्रिकेटर से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया है। नियम तोड़ने पर विराट ने फैन को कुछ नहीं कहा और अपने फैन को गले से लगाया। कोहली 2008 में टूर्नामेंट की शुरुआत से ही आरसीबी के लिए खेल रहे हैं और कोहली ऐसे एकमात्र खिलाड़ी है, जो शुरुआत से अब तक इसी टीम में बने हुए हैं।
A fan entred in the field and touched Virat Kohli’s feet.
– King Kohli is an emotion, The Global Icon! 🐐 pic.twitter.com/Rn2XGOINdQ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) March 25, 2024
कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लौट आए। आरसीबी का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था। चेन्नई के खिलाफ विराट ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए और सिर्फ 1 छक्का लगाया। उनकी धीमी शुरुआत ने टीम के समग्र रन प्रवाह को प्रभावित किया और अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के आक्रमण के बावजूद, टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर नहीं बना सकी और उन्हें चेन्नई से शिकस्त मिली थी।