बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। आरसीबी ने एक बदलाव करते हुए अलजारी जोसेफ की जगह रीस टोपली को मौका दिया है। लखनऊ ने चोटिल मोहसिन खान की जगह यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है।
🚨 Toss Update 🚨@RCBTweets elect to bowl against @LucknowIPL
Follow the Match ▶️ https://t.co/ZZ42YW8tPz#TATAIPL | #RCBvLSG pic.twitter.com/aquuVQEtm5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मयंक यादव, यश ठाकुर
MATCH 15. Lucknow Super Giants XI: Q de Kock (wk), D Padikkal, KL Rahul (c), M Stoinis, N Pooran, A Badoni, K Pandya, R Bishnoi, Y Thakur, M Yadav, N Ul Haq https://t.co/ZZ42YW8tPz #TATAIPL #IPL2024 #RCBvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल