स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। मुल्लांपुर में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। राजस्थान ने 19.5 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल किया।
राजस्थान से शिमरोन हेटमयार ने 10 बॉल पर 27 रन बनाए और आखिरी ओवर में विनिंग सिक्स लगाया। वहीं, कप्तान संजू सैमसन ने खराब थ्रो मिलने के बावजूद शानदार रनआउट किया, दूसरी ओर कई गलतियां भी की। मैच मोमेंट्स…
1. सैमसन-आवेश ने कंफ्यूजन में छोड़ा आशुतोष का कैच
संजू सैमसन और आवेश खान ने कंफ्यूजन में मैच में पंजाब के टॉप स्कोरर आशुतोष सिंह को जीवनदान दे दिया। पंजाब की पारी के 19वें ओवर के दौरान घटी जब आशुतोष और हरप्रीत बरार टीम के लिए फिनिश करना चाहते थे।
19वें ओवर की दूसरी बॉल पर आवेश खान ने अपनी स्पीड में बदलाव कर आशुतोष को चकमा दे दिया, बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने के लिए स्लॉग स्वीप किया, लेकिन उनके बल्ले का टॉप एज लग गया। गेंद सीधे हवा में गई और विकेटकीपर सैमसन और आवेश दोनों उसे पकड़ने के लिए दौड़े। दोनों के बीच गलतफहमी के कारण टक्कर हो गई, जिसमें सैमसन से कैच छूट गया और दोनों खिलाड़ी गिर गए।
रॉयल्स के कप्तान के मौका चूकने के बाद, आवेश उन्हें उनकी गलती की याद दिलाते रहे, उन्होंने कहा कि यह उनका कैच था और उन्होंने इसे आसानी से पकड़ लिया होता।
आशुतोष को 11 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।
2. सैमसन ने किया डायरेक्ट हिट कर शानदार रनआउट
राजस्थान के विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन ने लियम लिविंगस्टन को शानदार रूप से रनआउट किया। राजस्थान की पारी के 18वें ओवर के दौरान, आशुतोष शर्मा ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर एक रन के लिए डीप मिडविकेट पर शॉट खेला। हालांकि, लिविंगसस्टन, ने एक अतिरिक्त रन लेने के बारे में सोचा। वे इस समय दूसरे छोर पर 14 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
आशुतोष ने लिविंगस्टन को रन लेने से मना किया, जबकि इंग्लिश बैटर आधी क्रीज पार कर चुके थे। फील्डर तनुश कोटियन की विकेटकीपर की ओर फेंकी गई गेंद स्टंप से दूर थी। हालांकि सैमसन ने हार नहीं मानी और बॉल को कलेक्ट करने के तुरंत बाद विकेट की ओर फ्लिक कर दिया। रीप्ले में दिखाया गया कि जब स्टंप पर पर बॉल लगी, तब लिविंगस्टन क्रीज से बाहर थे।
सैमसन ने सीजन में खेले 6 मैचों 5 विकेट में योगदान दिया।
3. जुरेल ने पकड़ा रनिंग कैच
सैम करन बल्ले से कोई प्रभाव डालने में असफल रहे। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर 10 गेंदों में केवल 6 रन बना सके। केशव महाराज की बॉल पर ध्रुव जुरेल ने शानदार रनिंग कैच लपका और करन को चलता किया।
PBKS की पारी के 10वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी करते हुए, केशव महाराज ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। करन ने इसे स्टैंड्स में पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन गलत टाइमिंग के कारण गेंद सीधे डीप मिडविकेट की ओर बाउंड्री के अंदर ही रही। मौके पर फील्डिंग कर रहे ध्रुव जुरेल ने कोई गलती नहीं की, और दौड़ते हुए आगे की ओर शानदार कैच लपका।
ध्रुव जुरेल ने मैच में कुल 3 कैच लपके।
4. सैमसन से जीरो पर छूटा लिविंगस्टन का कैच
संजू सैमसन पंजाब के बैटर लिविंगस्टन का एक डाइविंग कैच पकड़ने में असफल रहे। मैच के 13वें ओवर के दौरान कुलदीप सेन ने एक खूबसूरत गुड-लेंथ गेंद फेंकी। लिविंगस्टन ने उसे डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके बल्ले के बाहरी किनारे से लगी और स्टंप के पीछे सैमसन के पास चली गई।
RR कप्तान ने कैच लेने के लिए डाइव लगाई और बॉल के साथ ग्लव का संपर्क भी हुआ. लेकिन दुर्भाग्य से, गेंद ग्लव से नहीं चिपकी और अपनी पहली ही बॉल पर लिविंगस्टन को जीरो के निजी स्कोर पर जीवनदान मिल गया।
सैमसन में लिविंगस्टन को उनकी पहली ही बॉल पर जीवनदान दिया।
5. हेटमायर ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
शिमरन हेटमायर ने सिक्स लगाकर मैच जिताया। आखिरी ओवर में टीम को 10 रन की जरूरत थी। अर्शदीप सिंह ओवर करने आए। पहली दो बॉल डॉट जाने के बाद हेटमायर ने पहले सिक्स लगाया और फिर अगली बॉल पर दो रन लिए। जब 2 बॉल में 3 रन की जरूरत थी, तब ओवर की पांचवी बॉल पर हेटमायर ने फुलटॉस पर फाइन लेग की ओर सिक्स लगाकर विनिंग शॉट खेला।
हेटमायर ने 10 बॉल में 27 रन की पारी खेली।
6. शशांक ने लपका शानदार कैच
पंजाब के प्लेयर शशांक सिंह ने शानजार रनिंग कैच लिया। 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर हर्षल पटेल ने ध्रुव जुरेल को गुड लेंथ बॉल फेंकी। इसपर जुरेल ने लेग साइड में शॉट खेला। शशांक डीप मिडविकेट से दौड़ते हुए आए और दौड़ते हुए कैच लपक लिया।
शशांक सिंह इस सीजन 3 कैच लपक चुके हैं।